Wednesday, Nov 13 2024 | Time 06:28 Hrs(IST)
  • Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान का सिलसिला
  • Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान का सिलसिला
झारखंड


गोपाष्टमी मेला में हजारों ने गौ माता का पूजन और हरा चारा के साथ गुड़ खिलाकर लिया आशीर्वाद, चलता रहा कृष्ण पूजन दौर

गोपाष्टमी मेला में हजारों ने गौ माता का पूजन और हरा चारा के साथ गुड़ खिलाकर लिया आशीर्वाद, चलता रहा कृष्ण पूजन दौर
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: सदर प्रखंड के जुलजुल सीतागढ़ा में कोलकत्ता पिंजरापोल सोसाईटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला में गोपाष्टमी मेला में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों हाथों ने मेला में गौ माता को हरा चारा और गुड़ खिलाकर माता का आशिवाद लिया. इससे पूर्व गौशाला में स्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में पूजा अर्चना की गई और सचिव श्रद्धानंद सिंह ने बतौर यजमान पूजन कर गौशाला के साथ साथ राष्ट्र की समृद्धी का आशिवाद गौ माता से मांगा. मेला को लेकर भव्य तैयारी की गई थी और गौशाला को दुल्हन की तरह सजाया गया था. चार सौ से अधिक क्षमता वाले इस गौशाला में वर्तमान समय में कसाई और गौ तस्करों से बचाकर लायी गई 700 से अधिक गोवंशी मवेशियों का पालन पोषण किया जा रहा हैं. मेला का शुरुआत दिपप्रज्वलित कर किया गया.

 

इस दौरान सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह संस्कार भारती द्वारा आयोजित किया गया था. कुमार केशव और प्रांत संगठन मंत्री संजय श्रीवास्तव प्रमुख रुप से व्यवस्था कर रहे थे. दीप प्रज्वलित कर उदघाटन गौशाला समिति के सदस्य धीरेंद्र जैन, पूर्व सचिव सुमेर सेठी, संयोजक शंकर चंद पाठक, बजरंग अग्रवाल, दिनेश खंडेलवाल, अश्विनी केशरी, नारायण साव, रंजीत सिंह, राकेश कुमार सहित अन्य ने किया. सचिव श्रद्धानंद सिंह ने अतिथियों के साथ साथ समिति के सदस्यों को गौशाला की पट्टी पहनाकर स्वागत किया. मेला में बड़ी संख्या में खानपान के अलावा जागरुकता से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे. इनमें गायत्री परिवार, इस्कॉन, पशुपालन विभाग, वेल्नेस इंडिया, अवतार फाउंडेशन, भाव्या, प्रजापिता ईश्वरी विश्वविद्यालय आदि के स्टॉल लगाए गए थे. इसके अलावा कई स्टॉल खानपान के लगाए गए थे. बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावकों ने इस दौरान मेला का आनंद उठाया और विभिन्न स्टॉलों पर जमकर विभिन्न पकवानों का लुत्फ उठाया. गौशाला में समिति द्वारा हरा चारा, गुड़, चोकर के साथ साथ चुन्नी की व्यवस्था की गई थी. 101, 51 और 21 रुपए देकर गौशाला के स्टाल से कोई भी व्यक्ति चारा लेकर गौ माता को खिला सकता था. सेल्फी प्वाइंट का निर्माण सनराईज ग्रुप द्वारा किया गया था. बड़ी संख्या में इस सेल्फी प्वाइंट पर गौ माता के साथ बच्चे और युवा के साथ साथ वृद्ध भी तस्वीर ले रहे थे.

 


 

मेला में गौ माता का पूजन कर प्रत्याशी ने चलाया संपर्क अभियान 

हजारीबाग गौशाला में गोपाष्टमी पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इनकी संख्या हजारों में होती हैं. शनिवार को भी हजारों लोग पहुंचे थे. विधानसभा चुनाव के मौसम में कई प्रत्याशी भी गौशाला पहुंचे थे. इनमें कांग्रेस के मुन्ना सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा के साथ अन्य भी शामिल थे. इन सभी को गौशाला परिवार के सचिव श्रद्धानंद सिंह ने पट्टा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े प्रत्याशियों ने ग्रुप फोटो भी कराया. इससे पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह, हर्ष अजमेरा आदि ने गौ माता का पूजन किया और हरा चारा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया.




जैविक खाद का उत्पादन करती है गौशाला, 1.19 लाख है वाषिक बजट 

हजारीबाग गौशाला 82 एकड़ में बना है और जिसमें गौ माता को रखा जाता हैं. सचिव ने बताया कि गौशाला का वाषिक बजट 19 करोड़ का हैं. प्रत्येक माह करीब 12 लाख रुपए औसत खर्च होते हैं. बताया कि प्रति माह दो टन मक्का, दो टन सत्तु चोकर खिलाया जाता हैं. इसके अलावा प्रति दिन 40 क्विंटल हरा घास मवेशियों को खिलाया जाता हैं. गौशाला हरा घास का स्वयं उत्पादन करती हैं.
अधिक खबरें
पैसा बांटने के आरोप में अंबा प्रसाद के भाई की पिटाई
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 10:12 AM

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के भाई की पैसा बांटने के आरोप में पिटाई कर दी गई.

Voter ID के बिना भी कर सकते हैं वोट, जानिए कौन-कौन से हैं अन्य मान्य दस्तावेज
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 10:24 PM

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में प्रथम चरण में रांची जिला अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा. मतदाताओं को मतदान से पहले EPIC (मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र) प्रस्तुत करना है. अगर किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में EPIC प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो वो वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

डाल्टनगंज के समाजसेवी रामदास साहू पर हुआ हमला, फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी किया गया क्षतिग्रस्त
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 9:54 AM

डाल्टनगंज के समाजसेवी रामदास साहू पर मंगलवार को हमला हुआ है. इस घटना में उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया. घटना के वक्त रामदास साहू के साथ पूर्व माओवादी नक्सली उमेश यादव भी मौजूद थे. मामला मनातू और तरहसी थाना क्षेत्र का है.

Jharkhand Election 2024: डिस्पैच में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 9:48 PM

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में कल दिनांक 13 नवंबर 2024 को वोटिंग होगी. इसे लेकर रांची जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी अवस्थित डिस्पैच सेंटर से तमाड़, रांची हटिया, कांके और मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.

झारखंड में 43 सीटों पर इन दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला, कौन मारेगा बाजी, देखे हर सीट का समीकरण
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 6:44 AM

झारखंड विधासभा चुनाव के लिए पहले चरण में मतदान 13 नवंबर को होने वाली है. इसमें कुल 43 सीटों में मतदान होने वाला है. इसमें कुल 683 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे. इन सबकी निगाहें 13 नवंबर पर टिकी हुई है. इन सारे सीटों पर एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच मुख रूप से टक्कर होने वाली है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इन 43 सीटों पर किन दिग्गजों के बीच होने वाली है सीधी टक्कर.