न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत देश में 'छोटा परिवार सुखी परिवार' जैसे आइडिया को बढ़ावा दिया जाता हैं. कम बच्चे पैदा करने को लेकर गांव-गांव में सरकार की तरफ से लोगों को जागरूक किया जाता हैं. ऐसे भी कई देश है, जहां बच्चा पैदा नहीं करने की बात पर भी कुर्माना लगता हैं. एक देश ने तो Child Free Idea को ही बन कर दिया हैं. इसके लिए एक कानून तक बनाया गया हैं.
इस देश में बच्चे पैदा न करने के प्रचार को गैरकानूनी घोषित करने वाले एक विधेयक हाल में ही पारित किया गया हैं. बच्चे पैदा नहीं करने के विचार को बढ़ावा देने और इसका प्रचार-प्रसार करने वाले को दंडित करने का कानून किसी और देश नहीं बल्कि रूस में बना हैं. दरअसल, अगर रूस में कोई भी व्यक्ति या संगठन ऐसी बात करते पाया जाता है या ऐसा कोई काम करते पाया जाता है, जिससे बच्चा पैदा नहीं करने को या Child Free Idea को बढ़ावा मिलता हो तो यह अपराध होगा.
दोषियों को कितना का लग सकता है जुर्माना?
Child Free Idea को फैलाने का दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के लिए 400,000 रूबल यानि करीब 3.5 लाख रूपए तक का जुर्माना और संगठनों के लिए 5 मिलियन रूबल (43 लाख रूपए तक का जुर्माने का प्रावधान हैं.
क्या है रूस सरकार की राय?
रूस की सरकार का मानना है कि जन्म दर बढ़ाने और परिवारों के बीच 'पारंपरिक मूल्यों' को बढ़ावा देने के प्रयासों को तेज करने के लिए ऐसे कानून की जरुरत हैं. यहां के कानूनी विशेषज्ञों ने यह चेतवानी दी है कि कानून में अस्पष्टता की वजह से गर्भनिरोधक और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में किशोरों की शिक्षा का दुरूपयोग हो सकता है और इस पर प्रतिबंध लग सकता हैं.