Friday, Nov 15 2024 | Time 08:15 Hrs(IST)
  • जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 150 रुपये का विशेष सिक्का जारी
  • Jharkhand Foundation Day 2024: 'धरती आबा' बिरसा मुंडा जयंती आज, जानें बिहार से अलग होकर कैसे बना झारखंड
देश-विदेश


इस देश में बच्चा पैदा नहीं करने की बात करना भी है जुर्म, जानें कितना का लग सकता है जुर्माना

इस देश में बच्चा पैदा नहीं करने की बात करना भी है जुर्म, जानें कितना का लग सकता है जुर्माना

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भारत देश में 'छोटा परिवार सुखी परिवार' जैसे आइडिया को बढ़ावा दिया जाता हैं. कम बच्चे पैदा करने को लेकर गांव-गांव में सरकार की तरफ से लोगों को जागरूक किया जाता हैं. ऐसे भी कई देश है, जहां बच्चा पैदा नहीं करने की बात पर भी कुर्माना लगता हैं. एक देश ने तो Child Free Idea को ही बन कर दिया हैं. इसके लिए एक कानून तक बनाया गया हैं.
 
इस देश में बच्चे पैदा न करने के प्रचार को गैरकानूनी घोषित करने वाले एक विधेयक हाल में ही पारित किया गया हैं. बच्चे पैदा नहीं करने के विचार को बढ़ावा देने और इसका प्रचार-प्रसार करने वाले को दंडित करने का कानून किसी और देश नहीं बल्कि रूस में बना हैं. दरअसल, अगर रूस में कोई भी व्यक्ति या संगठन ऐसी बात करते पाया जाता है या ऐसा कोई काम करते पाया जाता है, जिससे बच्चा पैदा नहीं करने को या Child Free Idea को बढ़ावा मिलता हो तो यह अपराध होगा.
 
दोषियों को कितना का लग सकता है जुर्माना?
Child Free Idea को फैलाने का दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के लिए 400,000 रूबल यानि करीब 3.5 लाख रूपए तक का जुर्माना और संगठनों के लिए 5 मिलियन रूबल (43 लाख रूपए तक का जुर्माने का प्रावधान हैं. 
 
क्या है रूस सरकार की राय?
रूस की सरकार का मानना है कि जन्म दर बढ़ाने और परिवारों के बीच 'पारंपरिक मूल्यों' को बढ़ावा देने के प्रयासों को तेज करने के लिए ऐसे कानून की जरुरत हैं. यहां के कानूनी विशेषज्ञों ने यह चेतवानी दी है कि कानून में अस्पष्टता की वजह से गर्भनिरोधक और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में किशोरों की शिक्षा का दुरूपयोग हो सकता है और इस पर प्रतिबंध लग सकता हैं.
 
 
 
 
अधिक खबरें
अच्छे-अच्छे Swimmers को इस महिला ने किया Fail! साडी पहनी तैरते हुई महिला का Video हुआ Viral, देखे Video
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 7:15 PM

किसी भी इंसान को अगर तैराकी पसंद है और उसके सामने पानी नजर आ जाए तो उस इंसान को तैरने से रोकना काफी मुश्किल होता है. उनके पास स्विमिंग कॉस्टयूम हो या ना हो, उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह बस पानी में उतारकर तैरना शुरू कर देते है. कहा जाता है कि कुछ महिलाओं को साडी पहनकर चलने में बहुत दिक्कत होती है. ऐसे में हम आपको कहे कि साडी पहनी एक महिना ने ऐसी तैराकी दिखाई की सबके होश उड़ गए, तो इसपर आप क्या कहेंगे? जी हां आपन सही सुना, सोशल मीडिया में इस वक़्त एक एया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला साडी पहनकर नदी में तैरते हुए नजर आ रही है. उस महिला को तैरते हुए देखकर ऐसा लग रहा है कि उसने कही से प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली हो. आइए आपको इस वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताते है.

दुनिया के इस देश में कैदियों के लिए कोई जेल नहीं, आखिर कहां रखे जाते है कैदी, जानें इस खबर में
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 5:57 PM

क्या आपको मालूम है कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां, कोई जेल नहीं है. जी हां आपने सही सुना. आपको यह सुनकर हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन यह बात बिलकुल सच है. जेल नही होने से यह मतलब नहीं है की इस देश में अपराध नहीं होते है. इस देश में अपराध होते है. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि अगर अपराध होते है तो अपराधियों को कहां रखा जाता है? आइए आपको इस खबर में हम बताते है कि ऐसा कौन सा देश है जहां जेल नहीं है और अपराधियों को कहां रखा जाता है.

1 लड़के के चक्कर में बीच सड़क 2 लड़कियों ने की मारपीट, Kiss करने पर हुआ बवाल, Video हुआ Viral, देखे Video
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 5:02 AM

आपने लड़कों की लड़ाई तो बहुत देखि होगी. लेकिन जब बात लड़कियों की लड़ाई की हो, तो इसपर बहुत सारे लोग दिलचस्पी दिखाते है. लड़कियों की लड़ाई का वीडिओ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. इसे देखने के बाद बहुत से लोग खूब मजा लेते है हंस हंस के लोट पोट हो जाते है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़कियों के बीच लड़ाई हो रही है. इसमें दोनों ही लड़कियां एक दूसरे को बहुत बुरी तरह मारते पीटते हुए दिखाई दे रही है. वायरल हो रहे इस वीडिओ में इस बात का दावा किया जा रहा है कि एक लड़के के कारण यह दोनों लड़कियां आपस में लड़ रही है. इसके पीछे का रान आप सुन कर चौंक जाएंगे.

प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, UPPSC ने पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा की स्थगित
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 5:01 PM

प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत हुई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा स्थगित कर दी है. इसके अलावा, अब पीसीएस की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. यह बदलाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद हुआ, जिन्होंने छात्रों की समस्याओं को संज्ञान में लिया और UPPSC को निर्देश दिया कि वह छात्रों से संवाद और समन्वय करके आवश्यक निर्णय लें. प्रयागराज में छात्र सोमवार से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, और उनकी मुख्य मांग यह थी कि पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षाएं एक ही दिन और एक शिफ्ट में कराई जाएं. छात्रों का कहना था कि परीक्षा को दो दिनों में विभाजित किए जाने से नॉर्मलाइजेशन का असर उनकी मेरिट पर पड़ेगा, जिससे उन्हें नुकसान होगा.

गैंडे ने मचाया शहर में आतंक,बाइक सवार पर किया हमला,Video हुआ Viral,देखे Video
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 4:25 PM

हम सभी को तो यह बात मालूम है की गैंडा कितना खतरनाक जानवर है. जब जंगल सफारी में लोगों को गैंडा दिखने के लिए ले जाया जाता है. तब भी गैंडा दिखने पर गाड़ी का ड्राइवर उससे काफी दूरी बनाए रखता है. लेकिन एक बार आप सोचिए कि गैंडा आपके शहर में घुस जाए और उत्पात मचाने लगे या ऐसा हो की आप कहीं जा रहे हो और अचानक से आपके आंखो के सामने गैंडा आ जाए तो आप क्या करेंगे. ऐसा ही कुछ नजारा एक वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है. इस विडियो में एक गैंडा शहर के अंदर आकर उत्पात मचाने लगता है.