Thursday, Feb 6 2025 | Time 00:40 Hrs(IST)
खेल


India vs England: भारतीय टीम के फैंस को बड़ा झटका, इंग्लैंड के साथ टेस्ट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली

India vs England: भारतीय टीम के फैंस को बड़ा झटका, इंग्लैंड के साथ टेस्ट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: भारतीय टीम के फैंस को बड़ा झटका लगा है. इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. विराट कोहरी इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. कोहली ने सीरीज के पहले 2 टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. 25 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से शुरू होगा. 

 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में है. विराट कोहली के हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर होने की खबर इंग्लैंड के लिए राहत जैसी है. दरअसल, यहां टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. बता दें कि विराट कोहली के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की वजह निजी है. पर वो वजह क्या है इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है.

 


 

वहीं, दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में 2 फरवरी से खेला जाना है. विराट विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. तो जाहिर है कि पहले दो टेस्ट में भारत को विराट कोहली की कमी तो खलेगी.

 


 

 
अधिक खबरें
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, चुने गए ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर
जनवरी 28, 2025 | 28 Jan 2025 | 7:07 PM

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना है. इस अवॉर्ड का चयन वोट के आधार पर किया गया है. 31 वर्षीय बुमराह ने हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) और जो रूट (इंग्लैंड) जैसे स्टार खिलाड़ियों को पछाड़ कर पुरुष क्रिकेट का शीर्ष सम्मान हासिल किया है.

महिला हॉकी इंडिया लीग के फाइनल में ओडिशा वॉरियर्स ने हासिल की जीत, सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 हराया
जनवरी 26, 2025 | 26 Jan 2025 | 10:01 PM

महिला हॉकी इंडिया लीग 2024-25 के फिनाले में ओडिशा वॉरियर्स ने सूरमा हॉकी क्लब को हराकर जीत हासिल की है. फाइनल मुकाबले में वॉरियर्स ने सूरमा को 2-1 से हराया. यह मुकाबला रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में खेला गया था. ओडिशा वॉरियर्स के लिए रुतुजा दादासो पिसाल ने दो गोल किए.

स्टार हॉकी प्लेयर निक्की प्रधान के गांव पहुंचे JSW सूरमा हॉकी क्लब के सभी खिलाड़ी, परिवार ने किया गर्मजोशी से स्वागत
जनवरी 24, 2025 | 24 Jan 2025 | 6:10 AM

झारखंड की स्टार महिला हॉकी प्लेयर और ओलंपियन निक्की प्रधान के खूंटी स्थित गांव में शुक्रवार को JSW सूरमा हॉकी क्लब के सभी खिलाड़ी पहुंचे. इनमें डच खिलाड़ी मारिया वचूर, भारतीय टीम की अनुभवी गोलकीपर सविता और उभरती युवा प्रतिभाएं ज्योति और वैष्णवी विठ्ठल फाल्के के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल थे. रांची में इन दिनों मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, रांची में जारी वीमेंस हीरो हॉकी इंडिया लीग के रेस्ट डे के मौके पर हुआ. खिलाड़ियों का स्वागत निक्की प्रधान के परिवार ने बड़े गर्मजोशी से किया.

शादी के बंधन में बंधे 'Golden Boy' नीरज चोपड़ा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शादी की तस्वीरें
जनवरी 19, 2025 | 19 Jan 2025 | 10:35 PM

'Golden Boy' के नाम से मशहूर जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए इस खुशखबरी की घोषणा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया. प्यार से बंधे, हमेशा खुश. बता दें कि नीरज की दुल्हन का नाम हिमानी है. ये शादी में सिर्फ करीबी लोगों को इन्वाइट किया गया था. हालांकि पोस्ट में शादी के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन नीरज चोपड़ा की घोषणा ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है.

ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा के हाथों में होगी कमान, यशस्वी-शमी की एंट्री
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 4:24 AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आज मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान रोहित के हाथों में होगी. वहीं, शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी की टीम में वपसी हुई है. बता दें कि, चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. टूर्नामेंट के लिए 4 वेन्यू तय किए गए हैं, जिसमें एक वेन्यू UAE का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.