न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय टीम के फैंस को बड़ा झटका लगा है. इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. विराट कोहरी इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. कोहली ने सीरीज के पहले 2 टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. 25 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से शुरू होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में है. विराट कोहली के हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर होने की खबर इंग्लैंड के लिए राहत जैसी है. दरअसल, यहां टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. बता दें कि विराट कोहली के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की वजह निजी है. पर वो वजह क्या है इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है.
वहीं, दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में 2 फरवरी से खेला जाना है. विराट विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. तो जाहिर है कि पहले दो टेस्ट में भारत को विराट कोहली की कमी तो खलेगी.