झारखंडPosted at: अक्तूबर 02, 2024 भारतीय दूतावास ने इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए जारी किया एडवाइजरी, जानें क्या कहा
भारतीय दूतावास ने इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए जारी किया एडवाइजरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सैकड़ों की संख्या में झारखंड और देश के कोने-कोने से इजरायल में भारतीय अपनी रोजी-रोटी की तलाश में नौकरी करते हैं. लेकिन इजराइल में जो स्थिति है, उस स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास इजरायल में रहने वाले भारतीयों के लिए तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही फोन नंबर भी जारी किए हैं. भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है. दूतावास ने जारी सलाह में कहा, 'कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित जगहों पर रहें. दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है.अगर कोई इमरजेंसी हो तो नीचे दिए फोन नंबरों या ईमेल पर संपर्क करें.'
ये भी पढे: वापस लिया गया शशि प्रकाश सिंह का तबादला, बने रहेंगे प्राथमिक शिक्षा के निदेशक