न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खेल में भारत का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. कई सालों से कॉमनवेल्थ गेम्स, ओलंपिक, ग्रैंड स्लैम टेनिस, हॉकी और क्रिकेट जगत में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है. विदेश की कई टीमों में भारतीय मूल के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बारी ब्रिटेन की राष्ट्रीय टीम में चयन होने वाली एक भारतीय मूल की युवा खिलाड़ी की है. वह महज 9 साल की उम्र में ब्रिटेन टीम में चुनी जाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गयी हैं. वो खिलाड़ी हैं ग्रेटर लंदन के हैरो में रहने वाली बोधना शिवानंदन. बोधना किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनने जा रही हैं. वे सितंबर में बुडापेस्ट में होने वाले शतरंज ओलंपियाड में शिरकत करेंगी.
दुनिया भर में कोविड महामारी के दौरान जब लॉकडाउन लगा तो दुनिया थम सी गयी थी. लेकिन इसी लॉक़डाउन में बोधना ने अपने करियर की शुरूआत करने की ठानी. लॉकडाउन के दौरान ही उन्होंने शतरंज खेलना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे वो प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगीं और दुनिया के कई जाने माने चेहरे को वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. बीते वर्ष ब्रिटिश-भारतीय स्कूली छात्रा बोधना ने इतिहास रचने का काम किया. वो यूरोपीय चैंपियनशिप में सुपर टैलेंटेड सर्वश्रेष्ठ महिला शतरंज खिलाड़ी बनीं. वो एक अंतरराष्ट्रीय मास्टर को हराकर यूरोपीय ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुकी हैं.