Sunday, Jan 19 2025 | Time 00:47 Hrs(IST)
खेल


ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा के हाथों में होगी कमान, यशस्वी-शमी की एंट्री

ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा के हाथों में होगी कमान, यशस्वी-शमी की एंट्री

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आज मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान रोहित के हाथों में होगी. वहीं, शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी की टीम में वपसी हुई है.
 
बता दें कि, चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. टूर्नामेंट के लिए 4 वेन्यू तय किए गए हैं, जिसमें एक वेन्यू UAE का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. 
 
9 मार्च को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा और टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तानके बीच महा मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. इस महामुकाबले का इंतेजार क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से कर रहे हैं. 
 
बता दें कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. हर टीम अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच लाहौर में होगा. यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वह पूरे टूर्नामेंट में टोटल 5 मैच खेलेगी. अगर टीम इंडिया क्वालिफाई करती है, तो फाइनल मैच भी दुबई में होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.
 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
 
चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल 
19 फरवरी: पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, (कराची)
20 फरवरी: बांग्लादेश vs भारत, (दुबई)
21 फरवरी: अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका, (कराची)
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, (लाहौर)
23 फरवरी: पाकिस्तान vs भारत, (दुबई)
24 फरवरी: बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, (रावलपिंडी)
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, (रावलपिंडी)
26 फरवरी: अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, (लाहौर)
27 फरवरी: पाकिस्तान vs बांग्लादेश, रावलपिंडी)
28 फरवरी: अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, (लाहौर)
1 मार्च: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, कराची)
2 मार्च: न्यूजीलैंड vs भारत, (दुबई)
4 मार्च: सेमीफाइनल-1, (दुबई)
5 मार्च: सेमीफाइनल-2, (लाहौर)
9 मार्च, फाइनल, (लाहौर) (अगर भारत के फाइनल में पहुँचती है तो मैच दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च: रिजर्व डे (reserve day)
 
 
 
अधिक खबरें
सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर राज्यपाल ने दी बधाई, X पर किया पोस्ट
जनवरी 17, 2025 | 17 Jan 2025 | 7:11 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और झारखंड की बेटी Salima Tete को 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आपने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से देश को गौरवान्वित किया है. मेरी कामना है कि आप भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करती रहें.

68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता: तमिलनाडु की टीम का रहा शानदार प्रदर्शन, कुल पांच पदक जीते
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:31 PM

68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स के तीसरे दिन तमिलनाडु के एथलीट्स का दबदबा रहा. तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने पांच पदक अपने नाम किये. बालिका वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु की वार्शिका को स्वर्ण पदक मिला, साथ ही बालिका वर्ग हाई जंप मुकाबले में भी तमिलनाडु की धन्या को स्वर्ण पदक और निवेथा को रजत पदक प्राप्त हुआ है. बालिका वर्ग हाई जंप में केरल की नायसा को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 1 केजी डिस्कस थ्रो में विद्याभारती के अभिराज कुमार को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के थरनेश को रजत पदक और आंध्रप्रदेश के गुलेली चंद्र को कांस्य पदक मिला है.

जय शाह की जगह देवजीत सैकिया बने BCCI के सचिव, अरुण धूमल बने रहेंगे IPL के अध्यक्ष
जनवरी 12, 2025 | 12 Jan 2025 | 6:47 PM

देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में निर्विरोध क्रमश: सचिव और कोषाध्यक्ष चुने गए. जय शाह और आशीष शेलार द्वारा खाली किए गए पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति होने के बाद वे दोनों निर्विरोध चुने गए. शाह को पिछले महीने आईसीसी के अध्यक्ष बनने के बाद सचिव पद छोड़ना पड़ा था, जबकि शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

रांची में छाएगी हॉकी की खुमारी, वीमेंस हॉकी इंडिया लीग का आगाज आज से; स्टेडियम में मिलेगी फ्री इंट्री
जनवरी 12, 2025 | 12 Jan 2025 | 1:14 AM

हॉकी प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. राजधानी रांची में एक बार फिर हॉकी का रोमांच दिखाई देगा. 12 जनवरी यानी आज से रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में 12 जनवरी यानी आज से वीमेंस हॉकी इंडिया लीग (HIL) का भव्य आगाज होने जा रहा है. बता दें कि रांची में पहली बार महिला हॉकी लीग का आयोजन हो रहा है. महिला हॉकी लीग में चार टीम में भाग ले रही हैं जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

14 महीने बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वपासी, इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज के स्क्वाड का ऐलान
जनवरी 11, 2025 | 11 Jan 2025 | 8:44 PM

22 जनवरी से शुरू होने जा रही भारत और इंग्लैंड की बीच टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसका ऐलान किया. इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी हुई है.