Tuesday, Dec 24 2024 | Time 00:15 Hrs(IST)
झारखंड


विधानसभा क्षेत्रों में घुसपैठियों का दबदबा, भाजपा आक्रामक, निर्वाचन आयोग से जांच की मांग

विधानसभा चुनाव-2019 की अपेक्षा लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं की संख्या में तेज वृद्धि
विधानसभा क्षेत्रों में घुसपैठियों का दबदबा, भाजपा आक्रामक, निर्वाचन आयोग से जांच की मांग

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने अपने तेवर आक्रामक कर लिए हैं. BJP का दावा है कि विधानसभा की संवेदनशील / अतिसंवेदनशील बूथों पर जंसंख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. विधानसभा चुनाव-2019 की अपेक्षा लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं की संख्या में तेज वृद्धि हुई है. इस संबंध में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिला और जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है. भाजपा का दावा है कि घुसपैठियों का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है. 

 

अनेक बूथों पर 20 से 123 प्रतिशत तक बढ़ गए वोटर्स

BJP ने दावा किया है कि विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि के संदर्भ में गहन अध्ययन करने के बाद पाया गया है कि विधानसभा चुनाव 2019 की मतदाता सूची की तुलना में लोकसभा चुनाव- 2024 की मतदाता सूची में अनेक बूथों पर 20 से 123 प्रतिशत तक मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जो चिंताजनक है. भाजपा टीम द्वारा 10 विधानसभा क्षेत्रों के अध्ययन में यह साफ हुआ है कि 5 वर्षों में अमूमन 15 से 17 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है. इस संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिनांक 22 जनवरी, 2024 को मतदाता सूची के संबंध में जारी प्रेस नोट में भी इसी वृद्धि दर को स्वीकार किया गया है. जबकि हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों में यह वृद्धि 8 से 10 प्रतिशत तक रहती है लेकिन अल्पसंख्यक (विशेष कर मुस्लिम) क्षेत्रों में यह वृद्धि 20 से लेकर 123 प्रतिशत तक की है.

 

अवैध रुप से दर्ज नाम जांच के बाद हटाए जाएं- BJP

BJP का दावा है कि अल्पसंख्यक समुदाय वाले कई बूथों पर 123 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है जबकि बहुसंख्यक समाज के बूथों पर 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि नजर आ रही है. 10 विधानसभा क्षेत्रों के कई बूथों का उदाहरण है कि पूरे झारखंड के अतिसंवेदनशील बूथों पर जांच कराई जाए तो एक सोची समझी योजना के तहत डेमोग्राफी बदलने का षडयंत्र रचा जा रहा है. इसमें कहीं न कहीं विदेशी घुसपैठियां, जो वर्तमान में राज्य सरकार के सह पर प्रशासनिक अफसरों पर दबाव डालकर मतदाता सूची में नाम अंकित कराया है ऐसे लोग शामिल हैं. BJP का दावा है कि इनके लिए अवैध रूप से अन्य जरुरी प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे इनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो पाए. BJP की मांग है कि वैसे नाम जो मतदाता सूची में अवैध रूप से दर्ज कराये गए हैं, उनको RP Act 1950 की धाराओं के आलोक में हटाया जाए.


इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि का ब्यौरा

क्र.सं.  01.

विधानसभा का नं. एवं नाम- 01-राजमहल

कुल बूथ  -383

अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-168

वृद्धि का प्रतिशत-20% से 123.74% तक

 

क्र.सं.-02.

विधानसभा - 03-बरहेट

कुल बूथ- 277

अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ- 114

वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 57.72% तक

 

क्र.सं.-04.

विधानसभा - 05-पाकुड़

कुल बूथ- 434

अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-208

वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 64.23% तक

 

क्र.सं.-05.

विधानसभा - -06-महेशपुर

कुल बूथ- 308

अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-55

वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 41.02% तक

 

क्र.सं.-- 06.

विधानसभा - 09-जामताड़ा

कुल बूथ- 366

अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-123

वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 68.85% तक

 

क्र.सं.-- 07.

विधानसभा -13-मधुपुर

कुल बूथ- -409

अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-225

वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 117.62% तक

 

क्र.सं.-- 10.

विधानसभा-53-मंझगांव

कुल बूथ- -267

अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ--93

वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 86.11% तक

 

क्र.सं.-- 08.

विधानसभा-64-हटिया

कुल बूथ--495

अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ--163

वृद्धि का प्रतिशत- -20% से 136.58% तक

 

क्र.सं.-- - 09.

विधानसभा--69-बिशुनपुर

कुल बूथ--349

अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ--196

वृद्धि का प्रतिशत- -20% से 48.87% तक

 

क्र.सं.-- 10.

विधानसभा-72-लोहरदगा

कुल बूथ--324

अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-122

वृद्धि का प्रतिशत--20% से 86.43% तक

 


 

 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: बदल गया है झारखंड में मौसम का मिजाज, झारखंड के इन 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी
दिसम्बर 23, 2024 | 23 Dec 2024 | 6:53 AM

झारखंड में इन दिनों सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है और इसके साथ ही कोहरे की चादर भी छाने लगी हैं. ऐसे में इस सर्दी में झारखंड के नागरिकों के एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की गई हैं. राज्य के 18 जिलों में सुबह घने कोहरे के कारण भारी दिक्कत हो सकती हैं. अगर आप लंबी यात्रा की योजना बना रहे है तो यह खबर आपके लिए हैं.

DC नैंसी सहाय ने NTPC के साथ की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
दिसम्बर 23, 2024 | 23 Dec 2024 | 10:45 PM

उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को अपने कार्यालय सभागार में एनटीपीसी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने एनटीपीसी के अंतर्गत संचालित चट्टी बरियातू कोल माइनिंग परियोजना, केरेडारी कोल माइनिंग परियोजना, बादम कोल माइनिंग परियोजना और पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग परियोजना के प्रतिनिधियों से ट्रांसपोर्टिंग सड़क, स्कूल टैगिंग, ट्रांसपोर्टिंग,ओबी डंप, पेमेंट, जीएम लैंड का सत्यापन आदि से संबंधित कार्य, स्टैटमेंट 6, बिरहोर परिवारों के विस्थापन संबंधित मामलें आदि की जानकारी ली.

ठंड में बढ़ रही चोरी की घटना, घर के बाहर खड़े तीन ट्रैक्टर से बैट्री की चोरी
दिसम्बर 23, 2024 | 23 Dec 2024 | 10:37 PM

गावां प्रखण्ड में इन दिनों चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. रविवार की रात्रि गावां प्रखंड के पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा गांव से तीन किसान के ट्रैक्टर से अज्ञात चोरों ने बॉक्स को तोड़कर बैटरी की चोरी कर ली. इस बाबत वाहन मालिक रामु महतो, सुरेश साव व सकलदेव प्रसाद यादव ने बताया कि उनका ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था. लेकिन रविवार की रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रैक्टर में लगे बॉक्स का ताला तोड़कर उससे बैटरी की चोरी कर ली गई.

दर्जी मोहल्ला डोरंडा के वाले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में शोक की लहर
दिसम्बर 23, 2024 | 23 Dec 2024 | 10:30 PM

र्जी मोहल्ला डोरंडा के रहने वाला युवक अरशद अहमद (पिता स्वर्गीय मो शमशाद) की आज तोरपा थाना के निकट रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. घर के लोगों ने बताया कि युवक गेल इंडिया कंपनी का कर्मचारी था. ये लोग आज कंपनी का काम से इनोवा कार नंबर JH01FR 2706 से कम्पनी के काम से खूंटी गया हुआ था.

मनरेगा जनसुनवाई का हुआ आयोजन, कई योजनाओं में नियम विरुद्ध हुआ कार्य, लगाया गया जुर्माना
दिसम्बर 23, 2024 | 23 Dec 2024 | 10:21 PM

गावां प्रखंड के सेरुआ, अमतरो, बिरने, मंझने, मंझने, खरसान, बादीडीह, गावां व जमडार समेत सभी पंचायतों में मनरेगा जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. जनसुनवाई में अंकेक्षण की टीम मौजूद रही. इस बीच नियुक्त ज्यूरी मेंबर ने कई योजनाओं में त्रुटि पाए जाने पर जुर्माना लगाया.