विधानसभा चुनाव-2019 की अपेक्षा लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं की संख्या में तेज वृद्धि
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने अपने तेवर आक्रामक कर लिए हैं. BJP का दावा है कि विधानसभा की संवेदनशील / अतिसंवेदनशील बूथों पर जंसंख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. विधानसभा चुनाव-2019 की अपेक्षा लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं की संख्या में तेज वृद्धि हुई है. इस संबंध में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिला और जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है. भाजपा का दावा है कि घुसपैठियों का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है.
अनेक बूथों पर 20 से 123 प्रतिशत तक बढ़ गए वोटर्स
BJP ने दावा किया है कि विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि के संदर्भ में गहन अध्ययन करने के बाद पाया गया है कि विधानसभा चुनाव 2019 की मतदाता सूची की तुलना में लोकसभा चुनाव- 2024 की मतदाता सूची में अनेक बूथों पर 20 से 123 प्रतिशत तक मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जो चिंताजनक है. भाजपा टीम द्वारा 10 विधानसभा क्षेत्रों के अध्ययन में यह साफ हुआ है कि 5 वर्षों में अमूमन 15 से 17 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है. इस संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिनांक 22 जनवरी, 2024 को मतदाता सूची के संबंध में जारी प्रेस नोट में भी इसी वृद्धि दर को स्वीकार किया गया है. जबकि हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों में यह वृद्धि 8 से 10 प्रतिशत तक रहती है लेकिन अल्पसंख्यक (विशेष कर मुस्लिम) क्षेत्रों में यह वृद्धि 20 से लेकर 123 प्रतिशत तक की है.
अवैध रुप से दर्ज नाम जांच के बाद हटाए जाएं- BJP
BJP का दावा है कि अल्पसंख्यक समुदाय वाले कई बूथों पर 123 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है जबकि बहुसंख्यक समाज के बूथों पर 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि नजर आ रही है. 10 विधानसभा क्षेत्रों के कई बूथों का उदाहरण है कि पूरे झारखंड के अतिसंवेदनशील बूथों पर जांच कराई जाए तो एक सोची समझी योजना के तहत डेमोग्राफी बदलने का षडयंत्र रचा जा रहा है. इसमें कहीं न कहीं विदेशी घुसपैठियां, जो वर्तमान में राज्य सरकार के सह पर प्रशासनिक अफसरों पर दबाव डालकर मतदाता सूची में नाम अंकित कराया है ऐसे लोग शामिल हैं. BJP का दावा है कि इनके लिए अवैध रूप से अन्य जरुरी प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे इनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो पाए. BJP की मांग है कि वैसे नाम जो मतदाता सूची में अवैध रूप से दर्ज कराये गए हैं, उनको RP Act 1950 की धाराओं के आलोक में हटाया जाए.
इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि का ब्यौरा
क्र.सं. 01.
विधानसभा का नं. एवं नाम- 01-राजमहल
कुल बूथ -383
अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-168
वृद्धि का प्रतिशत-20% से 123.74% तक
क्र.सं.-02.
विधानसभा - 03-बरहेट
कुल बूथ- 277
अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ- 114
वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 57.72% तक
क्र.सं.-04.
विधानसभा - 05-पाकुड़
कुल बूथ- 434
अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-208
वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 64.23% तक
क्र.सं.-05.
विधानसभा - -06-महेशपुर
कुल बूथ- 308
अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-55
वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 41.02% तक
क्र.सं.-- 06.
विधानसभा - 09-जामताड़ा
कुल बूथ- 366
अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-123
वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 68.85% तक
क्र.सं.-- 07.
विधानसभा -13-मधुपुर
कुल बूथ- -409
अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-225
वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 117.62% तक
क्र.सं.-- 10.
विधानसभा-53-मंझगांव
कुल बूथ- -267
अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ--93
वृद्धि का प्रतिशत- 20% से 86.11% तक
क्र.सं.-- 08.
विधानसभा-64-हटिया
कुल बूथ--495
अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ--163
वृद्धि का प्रतिशत- -20% से 136.58% तक
क्र.सं.-- - 09.
विधानसभा--69-बिशुनपुर
कुल बूथ--349
अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ--196
वृद्धि का प्रतिशत- -20% से 48.87% तक
क्र.सं.-- 10.
विधानसभा-72-लोहरदगा
कुल बूथ--324
अप्रत्याशित वृद्धि वाले बूथ-122
वृद्धि का प्रतिशत--20% से 86.43% तक