विशाल कुमार/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: मुजफ्फरपुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से मासूम यात्री को झांसे में लेकर लूट पाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पकड़ा गया है.इनके पास से लूट में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद किया गया है.बता दें पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर उतरे हुए यात्रियों को दूसरे जगह ले जाने के दौरान लूटपाट और छिनतई की जा रही है.जिसके बाद एक विशेष टीम गठित किया गया. गठित टीम स्टेशन परिसर में सिविल ड्रेस में रेकी करना शुरू किया.और इसी दौरान में आरोपी को पकड़ा है.जिससे पूछताछ के बाद उसके अन्य दो सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है.अपराधियों की पहचान वैशाली जिले के रवि कुमार,पप्पू कुमार और राजीव चौधरी के रूप में हुई है.यह सभी गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा अपने वैशाली जिले से इसका किया जा रहा था संचालन और यह सभी अपनी बाइक से मुजफ्फरपुर स्टेशन और बस स्टैंड आते थे. उसके बाद यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे. इनका पहले से अपराधिक इतिहास भी है.
पूरे मामले पर डीएसपी टाऊन सीमा देवी ने बताया कि यात्रियों से छिनतई व लूट करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. तो ओ वैशाली जिले के रहने वाले है. इनके बाद से छीना हुआ बैग, दो बाइक, दो मोबाइल समेत कई सामान बरामद किया गया है. पूछताछ में इनके गिरोह के अन्य अपराधियों के संबंध में जानकारी मिली है.और उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.