झारखंडPosted at: मार्च 18, 2025 यौन शोषन करने के आरोपी इरफान अंसारी को 7 साल की सजा , कोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी का झांसा देकर यौन शोषन करने के आरोपी इरफान अंसारी को 7 साल की सजा और 10 हजार रूपये जुर्माना लगाया गया है. नहीं देने पर भुगतना होगा 9 माह की अतिरिक्त सजा. आरोपी ने पहले युवती को प्रेमजाल में फंसाया, बाद में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा. युवती ने शादी का दबाव बनाया तो मुकर गया. बाद में पंचायती हुई तब भी आरोपी शादी करने को राजी नहीं हुआ. जिसके बाद युवती ने थाना में केश की. तब आरोपी ने शादी कर कोर्ट से जमानत लिया. बाद में आरोपी के साथ उनके परिवार वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. मामले में इरफान अंसारी समेत 9 को आरोपी बयाना गया था. जिसमे 8 आरोपियों को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बारी किया.