न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन को झारखंड सीनियर टीम में भी जगह नहीं मिली है. दरअसल झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने 2024-25 सत्र के लिए झारखंड सीनियर टीम के लिए चयनित 40 खिलाड़ियों की सूची जारी की है और इस सूची में ईशान किशन का नाम शामिल नहीं किया गया है. भारतीय टीम के बाद अब झारखंड टीम में भी ईशान किशन को जगह नहीं मिली है. JSCA के जॉइंट सेक्रेटरी ने कहा अभी एनसीए में ईशान किशन है, उनकी उपलब्धता होने पर टीम में शामिल किया जाएगा.
चयनित खिलाड़ियों का नाम
शिखर मोहन, नाजिम सिद्दीकी, विकाश विशाल, आयुष भारद्वाज, आर्यमन सेन, कुमार, श्रेष्ठ सागर, प्रभात यादव, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), पंकज कुमार (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, युवराज कुमार, विकाश कुमार, रौनक कुमार, सौरभ शेखर, आशीष कुमार, सत्य सेतु, शरणदीप सिंह और राहुल प्रसाद अर्णव सिन्हा, विराट सिंह, कुमार सूरज, विवेक कुमार, आदित्य सिंह, कुमार देवब्रत, अनुकूल रॉय, बालकृष्ण, सुप्रियो चक्रवर्ती, साहिल राज, अतुल सिंह सुरवार, मनीषी, विनायक विक्रम, रवि यादव, प्रतीक रंजन, आयुष पाल, शुभम सिंह, विकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, मोहित अरविंद कुमार (विकेटकीपर), भानु आनंद (विकेटकीपर).