Saturday, Nov 16 2024 | Time 00:51 Hrs(IST)
झारखंड


बिहार से देवघर जाना होगा आसान, 1064 करोड़ की लागत से हो रहा फोरलेन का निर्माण

बिहार से देवघर जाना होगा आसान, 1064 करोड़ की लागत से हो रहा फोरलेन का निर्माण

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भागलपुर में बिहार से झारखंड के लिए बन रही नई फोरलेन सड़क के काम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने तेजी लाई है. बता दें कि एंड्र सरकार ने करीब 1064 करोड़ कि लागत से एकचारी से गोड्डा के महगामा तक 40 किलोमीटर सड़क (एनएच 133) को फोरलेन के निर्माण का जिम्मा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को दिया है. 
 
NHAI ने जमीन अधिग्रहण कि प्रक्रिया तेज कर दी है. खतियानी कागज प्राप्त करने के बाद नक्शा सहित भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी (काला) भू-अर्जन पदाधिकारी को अधिसूचना को लेकर रिपोर्ट सौंपी जाएगी, ताकि जमीन के रैयतों को मुआवजा दिया जा सके. 
 
आबादी बहुल वाले इलाकों में बनेगा अंडरपास
बता दें कि भागलपुर के रास्ते बॉर्डर स्थित झारखंड जाने के लिए ये दूसरी फोरलेन सड़क होगी. पहली फोरलेन सड़क मुंगेर-मिर्जाचौकी पथ पर निर्माणाधीन है. ये हाईवे कहलगांव-पीरपैंती के रास्ते जाती है. वहीं, दूसरी फोरलेन सड़क कहलगांव के एकचारी-सन्हौला के रास्ते महगामा से मिलने वाली है. बता दें कि इस फोरलेन के निर्माण होने के बाद भागलपुर से देवघर पहुंचने में सिर्फ दो घंटे लगेंगे. वहीं, आबादी बहुल वाले इलाकों में अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा. 
 
 
अधिक खबरें
बिहार से देवघर जाना होगा आसान, 1064 करोड़ की लागत से हो रहा फोरलेन का निर्माण
नवम्बर 15, 2024 | 15 Nov 2024 | 10:39 PM

भागलपुर में बिहार से झारखंड के लिए बन रही नई फोरलेन सड़क के काम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने तेजी लाई है. बता दें कि एंड्र सरकार ने करीब 1064 करोड़ कि लागत से एकचारी से गोड्डा के महगामा तक 40 किलोमीटर सड़क (एनएच 133) को फोरलेन के निर्माण का जिम्मा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को दिया है.

BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती 16 नवंबर को नाला और रानेश्वर में करेंगे जनसभा
नवम्बर 15, 2024 | 15 Nov 2024 | 9:49 PM

अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती 16 नवंबर को जामताड़ा जिले के नाला के नूतनडीह मैदान में सुबह 11:00 से जनसभा को संबोधित करेंगे. मिथुन चक्रवर्ती दोपहर 12:30 बजे से दुमका जिले के रानेश्वर स्थित रानेश्वर हाई स्कूल मैदान में जनसभा करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 16 नवंबर को अमड़ापाड़ा और बोरियो में करेंगे जनसभा
नवम्बर 15, 2024 | 15 Nov 2024 | 9:42 PM

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 16 नवंबर को 12:15 बजे से पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा के अमड़ापाड़ा के फतेहपुर फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. चंपाई सोरेन बोरिया हाट मैदान में दोपहर 1:30 बजे से जनसभा और रोड शो करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दुमका, मधुपुर और धनवार में 16 नवंबर को करेंगे जनसभा
नवम्बर 15, 2024 | 15 Nov 2024 | 9:33 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 नवंबर को दुमका जिले के गांधी मैदान में सुबह 11:15 बजे से जनसभा करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 1:00 बजे से देवघर जिले के मधुपुर के बुढ़ई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री गिरिडीह जिले के धनवार के डोरंडा मैदान में दोपहर 2:30 बजे से जनसभा करेंगे.

Dhoni के साथ-साथ इन झारखंडियों ने भी किया राज्य का नाम रोशन
नवम्बर 15, 2024 | 15 Nov 2024 | 9:00 AM

रांची/डेस्क: आज 15 नवंबर को झारखंड के 24 साल पूरे हो गए है.