न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भागलपुर में बिहार से झारखंड के लिए बन रही नई फोरलेन सड़क के काम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने तेजी लाई है. बता दें कि एंड्र सरकार ने करीब 1064 करोड़ कि लागत से एकचारी से गोड्डा के महगामा तक 40 किलोमीटर सड़क (एनएच 133) को फोरलेन के निर्माण का जिम्मा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को दिया है.
NHAI ने जमीन अधिग्रहण कि प्रक्रिया तेज कर दी है. खतियानी कागज प्राप्त करने के बाद नक्शा सहित भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी (काला) भू-अर्जन पदाधिकारी को अधिसूचना को लेकर रिपोर्ट सौंपी जाएगी, ताकि जमीन के रैयतों को मुआवजा दिया जा सके.
आबादी बहुल वाले इलाकों में बनेगा अंडरपास
बता दें कि भागलपुर के रास्ते बॉर्डर स्थित झारखंड जाने के लिए ये दूसरी फोरलेन सड़क होगी. पहली फोरलेन सड़क मुंगेर-मिर्जाचौकी पथ पर निर्माणाधीन है. ये हाईवे कहलगांव-पीरपैंती के रास्ते जाती है. वहीं, दूसरी फोरलेन सड़क कहलगांव के एकचारी-सन्हौला के रास्ते महगामा से मिलने वाली है. बता दें कि इस फोरलेन के निर्माण होने के बाद भागलपुर से देवघर पहुंचने में सिर्फ दो घंटे लगेंगे. वहीं, आबादी बहुल वाले इलाकों में अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा.