न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड एकेडमिक कांउसिल (जैक) के तत्वावधान में 11फरवरी यानी कल से मैट्रिक व इंटर परीक्षा की शुरूआत होगी. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने होने वाले जैक मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि जैक की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 को समाप्त होंगी. परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा.
राज्य में मैट्रिक के लिए 1305 और इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस वर्ष मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिससे कुल 7,83,711 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. पिछले वर्ष 2024 की तुलना में, मैट्रिक में 12,208 और इंटर के तीनों संकायों में 5,267 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2024 में मैट्रिक परीक्षा के लिए 4,21,678 और इंटर के लिए 3,44,842 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि वर्ष 2025 में मैट्रिक के लिए 4,33,886 और इंटर के लिए 3,49,825 आवेदन आए हैं.
परीक्षा केंद्रों पर लागू रहेगी निषेधाज्ञा
मैट्रिक-इंटर की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी. इसे लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा एवं हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार झा ने अपने अधिकारिता क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू किया है.
लोक परिशांति भंग होने की संभावना को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए संबंधित परीक्षा केन्द्रों के 100 की परिधि में परीक्षा की तिथि को परीक्षा के दौरान बीएनएसएस के अंतर्गत निषेधाज्ञा घोषित किया है.