राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: तेनुघाट में सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज बोकारो के निर्देश पर तेनुघाट जेल में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में रविवार 20 अप्रैल को आयोजित किया गया. साथ ही जेल में बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. कानूनी जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए एसीजेएम मनोज प्रजापति ने बताया कि जेल अदालत के साथ-साथ मेडिकल भी लगाया गया. जेलर नीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हमें सभी से काफी कुछ सुनने को मिला है और उम्मीद है कि आप उस पर अमल करेंगे और अपने आप को सुधार कर एक अच्छी जिंदगी गुजर बसर करेंगे. मौके पर श्रीनिवास कुमार,विजय ठाकुर,मनोज प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे.