न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 27 वर्षीय जेक पॉल ने दुनिया के दिग्गज बॉक्सर में से एक रहे माइक टायसन को 80-72, 79-73, 79-73 हरा दिया है. 19 साल बाद बॉक्सिंग के रिंग में वापसी करने वाले 58 साल के माइक टायसन ने मुकाबले के शुरुआती राउन्ड में जेक पॉल की हालत खराब कर दी थी. हालांकि, जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता गया, टायसन पर उम्र का असर साफ देखने को मिला. 2024 के सबसे बड़े मुक्केबाजी मैच के रूप में प्रचारित, यह मुकाबला शनिवार को टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में हुआ.
माइक टायसन को इस मुकाबले से 20 मिलियन डॉलर मिले
यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जेक पॉल दोनों मुक्केबाजों में स्पष्ट रूप से बेहतर थे, क्योंकि 58 वर्षीय माइक टायसन अपने रिफ्लेक्स में धीमे थे. टायसन के खेल में उम्र का असर साफ दिखाई दिया, जो अपने पैरों पर धीमे थे. उन्होंने पहले दो राउंड में पूरी कोशिश की, लेकिन जल्द ही जेक ने आठ राउंड के मैच में उन्हें पकड़ लिया. टायसन की थकान साफ दिखाई दी. फोर्ब्स के अनुसार, माइक टायसन को इस मुकाबले से 20 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जबकि जेक पॉल को 40 मिलियन डॉलर मिलेंगे.
शुरुआती राउन्ड में माइक टायसन ने बनाई अपनी पकड़
बता दें कि पूरे मुकाबले में जेक पॉल का दबदबा रहा. जेक पॉल ने दुनिया के दिग्गज बॉक्सर में से एक रहे माइक टायसन को कई जबरदस्त पंच लगाए. हालांकि, मैच के शुरुआती राउन्ड में माइक टायसन ने अपनी पकड़ बना ली थी. लेकिन जेक पॉल ने चलकि दिखाते हुए पहले माइक टायसन को थकने दिया और फिर अपने खेल में तेजी लाते हुए मुकाबला अपने नाम किया.