न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. एंडरसन इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखरी टेस्ट मैच खेलेंगे. इस टेस्ट मैच का आयोजन 10 से 14 जुलाई को होगा. बता दें कि 41 वर्षीय एंडरसन वर्ष 2003 में अपना लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पदापर्ण किया था. एंडरसन अबतक 187 टेस्ट मैच खेल चुके है. इसके साथ ही वे टेस्ट मैच में 700 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी है. एंडरसन ने इस वर्ष भारत खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को आउट करके 700 विकेट पूरा किया था.
एंडरसन ने अपने संन्यास को लेकर कहा कि लॉर्ड्स की गर्मियों में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मेरा आखरी टेस्ट मैच होगा.एंडरसन ये भी कहा कि मेरे लिए ये 20 साल बहुत ही अविश्वसनीय रहा. इंग्लैंड के लिए खेलना मैं बहुत मिस करूंगा. अब इस खेल से हटना और दूसरों को इस खेल में मौका देने का सही समय है. जैसे मेरे सपने साकार हुए उनके भी सपने साकार करें, कोई अनुभूति इससे बड़ी नहीं है.