प्रभात कुमार/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: सरायकेला और जमशेदपुर जिले के आतंक का पर्याय कुख्यात कार्तिक मुंडा की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक मुंडा के जमशेदपुर के सोनारी बाल विहार कुंज नगर मित्तल अपार्टमेंट में होने की सूचना पर छापेमारी करने गई आदित्यपुर पुलिस को देख कार्तिक मुंडा ने बालकोनी से छलांग लगा दी. जिसे आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने इसकी पुष्टि की.
सरायकेला एसपी ने कहा कार्तिक के सोनारी बल विहार कुंजनगर मित्तल अपार्टमेंट में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सरायकेला पुलिस की एक टीम सोनारी मित्तल अपार्टमेंट पहुंची, मगर पुलिस को देखते ही कार्तिक मुंडा ने बालकोनी से छलांग लगा दी.
बता दें कि कार्तिक बीते करीब डेढ़ दशक से जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. लागभग हर घटनाओं में कार्तिक की संलिप्तता होने के बाद भी पुलिस के लिए वह अबूझ पहेली बना हुआ था. पिछले डेढ़ दशक से पुलिस को चकमा देने वाले कुख्यात अपराधकर्मी कार्तिक मुंडा की मौत हो गयी.