खेलPosted at: अगस्त 27, 2024 ICC के नए चेयरमैन बने जय शाह, सबसे कम उम्र के क्रिकेट प्रशासक होंगे
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अगले चेयरमैन निर्विरोध चुन लिए गए हैं. 35 वर्ष के जय शाह क्रिकेट प्रशासन में टॉप पद पर काबिज होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं. जय शाह का कार्यकाल इसी साल 1 दिसंबर से शुरू होगा. वह मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को अब बीसीसीआई (BCCI) सचिव का पद त्यागना होगा. वह 2019 से इस पद पर काबिज हैं.