झारखंडPosted at: सितम्बर 30, 2024 जदयू के हुए राजा पीटर, 2009 में झारखंड के सबसे कद्दावर नेता शिबू सोरेन को दी थी मात
विधानसभा चुनाव में तमाड़ से NDA के प्रत्याशी होंगे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, झारखंड की राजनीति में एक ऐसा नाम है जो 6 साल के बाद एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. राजा पीटर के राजनीतिक जीवन का सबसे अहम मोड तब आया था जब 2009 के विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने झारखंड के सबसे कद्दावर नेता शिबू सोरेन को मात दी थी. अब राजनीतिक गलियारों में राजा पीटर एक बार फिर सक्रिय हुए हैं. उन्होंने सोमवार (30 सितंबर) को जनता दल यूनाइटेड (JDU) का दामन थाम लिया है. वह आगामी विधानसभा चुनाव में तमाड़ से NDA के प्रत्याशी होंगे.
राजा पीटर का परिचय
तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाने वाले राजा पीटर (Raja Peter) का पूरा नाम गोपाल कृष्ण पातर है. जमशेदपुर में जन्मे राजा पीटर (46) ने साल 2001 में तमाड़ की धरती पर अपना कदम रखा. वह तमाड़ के ग्राम बौतिया, बरलंगा टोला, कामारापा के निवासी हैं. उनके पिता खतरा मोहन पातर टाटा स्टील में कार्यरत थे. राजा पीटर ने भी टाटा स्टील में कई वर्षों तक नौकरी की. फराटेदार अंग्रेजी बोलने वाले पीटर ने 2009 के विधानसभा उपचुनाव में शिबू सोरेन को 9000 के करीब वोटों से मात दी थी और झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद भी हासिल कर लिया था.