न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव आज आयोजित हो रहे है, जिसमें राज्यभर से वकील अपने मतों का प्रयोग करेंगे. चुनाव प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 4 बजे तक खत्म होगी, जिसके बाद मतगणना भी की जाएगी. अभी एसोसिएशन चुनाव का मतदान जारी हैं. सुचारू रूप से मतदाता मतदान कर रहे हैं. 12 बजे तक लगभग 400 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
बता दे कि, मतदान के लिए 2 बूथ बनाए गए हैं. यह चुनाव तीन निर्वाची पदाधिकारी वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह, एमके राय और विजय राय के देखरेख में होगी. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव समेत 7 पदाधिकारी पदों के लिए कुल 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है तो वहीं 9 कार्यकारिणी सदस्य के लिए 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. कुल मिलाकर 79 उम्मीदवारों के लिए 1904 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में मतदान के दौरान एडवोकेट एसोसिएशन या बार काउंसिल की ओर से जारी प्रमाण पत्र रखना मतदाताओं के लिए अनिवार्य हैं. मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की भी मनाही हैं.