झारखंडPosted at: जनवरी 23, 2025 रांची के पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मधु राय हत्याकांड का उद्भेदन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नामकुम थाना क्षेत्र में हुई मधु राय की हत्या का उद्भेदन हुआ है. 8 एकड़ जमीन के विवाद में ज़मीन लाल हुई थी. बता दें कि, 8 एकड़ जमीन की लड़ाई में हर 8 साल के अंतराल में गोली चली है. साल 2008 में मधु राय के पत्नी की हत्या हुई थी. साल 2016 में मधु राय पर फिर जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद 15 दिसंबर 2024 को मधु राय की हत्या हो गई थी. मामले में पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पूरा मामला नामकुम थाना क्षेत्र का है.