झारखंडPosted at: नवम्बर 03, 2024 LIVE- Jharkhand Assembly Election 2024: धालभूमगढ़ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को कर रहे संबोधित
चंपाई सोरेन ने भी सभा को किया संबोधित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह धालभूमगढ़ पहुंच चुके है और वह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. मंच पर कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय भी मौजूद हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बीजेपी के संकल्प पत्र का लोकार्पण किया है और अब वह झारखंड के धालभूमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पूर्व विधायक चंपाई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आदिवासी हितों की अनदेखी का आरोप लगाया हैं. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के कारण ही सरना धर्म को मान्यता नहीं मिल पाई और उनकी नीतियों ने आदिवासी परंपराओं को नुकसान पहुंचाया हैं." आगे उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के सरकार में कई गोली कांड हुऎ जिसमें नीरदोष आदिवासियों को मारा गया." उन्होंने यह दावा किया है कि वह आदिवासियों के सांस्कृतिक अधिकारों को सुरक्षित रखकर उनके विकास की दिशा में काम करेंगे.
चंपाई सोरेन ने संथाल परगना में आदिवासी समुदाय और मूल निवासियों की घटती आबादी पर चिंता जताते हुए कहा कि क्षेत्र में घुसपैठ के कारण सामाजिक ताना-बाना नष्ट हो रहा हैं. उन्होंने यह भरोसा दिलाया है कि भाजपा सरकार बनने पर संथाल परगना में एक भी बांग्लादेशी नहीं रहेगा.