न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जैक चेयरमैन अनिल महतो ने रिजल्ट जारी किया है. आर्टस में 93.16 फीसदी, कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत, साइंस में 72.70 फीसदी परीक्षार्थी सफल और वोकेशनल में 89.22 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए है. जैक बोर्ड 12वीं कला में जीवंत परवीन 472 अंक से स्टेट टॉपर बनी. वहीं, वाणिज्य में प्रतिभा साहा 474 अंक से और सायंस में 491 अंक से स्नेहा स्टेट टॉपर रही.
जैक बोर्ड 12वीं कॉमर्स में लातेहार अव्वल
जैक झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट में लातेहार अव्वल रहा है, सायंस में कोडरमा जिला और कला में सिमडेगा जिला अव्वल रहा है. बता दें, कामर्स और कला में लड़कियों ने बाज़ी मारी है. जबकि सायंस में लड़के और लड़कियां लगभग बराबर है.
एक साथ तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट
पहली बार साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है. बता दें कि जैक के इंटरमीडिएट की तीनों संकायों साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स की परीक्षा छह से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी. राज्यभर में 940 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे. इनमें 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
ऐसे करे चेक
1 रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आप झारखंड jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाए
2 इसके बाद होम पेज पर "JAC 12th Result 2024 Science, Arts, and Commerce" लिंक पर क्लिक करें.
3 इसके बाद आप यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड डाले.
4 जेएसी (JAC) बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5 आप इसे डाउनलोड कर ले.