Friday, Nov 22 2024 | Time 07:12 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में सुबह और शाम कोहरे का डबल अटैक, दिन में धूप से मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल
  • पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हो उठा मृत शरीर, चिता में हरकत देख उड़े सभी के होश, लोगों के बीच मचा हडकंप
झारखंड


JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां मिलेगा रिजल्ट का Direct Link

JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां मिलेगा रिजल्ट का Direct Link
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जैक चेयरमैन अनिल महतो ने रिजल्ट जारी किया है. आर्टस में 93.16 फीसदी, कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत, साइंस में 72.70 फीसदी परीक्षार्थी सफल और वोकेशनल में 89.22  फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए है. जैक बोर्ड 12वीं कला में जीवंत परवीन 472 अंक से स्टेट टॉपर बनी. वहीं, वाणिज्य में प्रतिभा साहा  474 अंक से और सायंस में 491 अंक से स्नेहा स्टेट टॉपर रही. 

 


जैक बोर्ड 12वीं कॉमर्स में लातेहार अव्वल

जैक झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट में लातेहार अव्वल रहा है, सायंस में कोडरमा जिला और कला में सिमडेगा जिला अव्वल रहा है. बता दें, कामर्स और कला में लड़कियों ने बाज़ी मारी है. जबकि सायंस में लड़के और लड़कियां लगभग बराबर है. 


 


एक साथ  तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट


पहली बार साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है. बता दें कि जैक के इंटरमीडिएट की तीनों संकायों साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स की परीक्षा छह से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी. राज्यभर में 940 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे. इनमें 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

 

 

ऐसे करे चेक

1 रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आप झारखंड jacresults.com या  jac.jharkhand.gov.in पर जाए

2 इसके बाद  होम पेज पर "JAC 12th Result 2024 Science, Arts, and Commerce" लिंक पर क्लिक करें. 

3 इसके बाद आप यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड डाले. 

4 जेएसी (JAC) बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

5 आप इसे डाउनलोड कर ले.
अधिक खबरें
मतगणना स्थल पर पैरामिलिट्री फोर्स की नियुक्ति के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग से की मांग
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 9:24 PM

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और मांग किया की मतगणना स्थल पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाए. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि मतगणना स्थल पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उन पर हमला कराया जा सकता है.इसके साथ ही सरकार में शामिल दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा मतगणना स्थल पर दंगा फसाद कराया जा सकता है.इस कारण मतगणना स्थल पर पैरा मिलिट्री फोर्स की नियुक्ति करना अनिवार्य है.प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आशंका जताई है कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा में वही अधिकारी /पदाधिकारी लगाए गए हैं जो चुनाव के दौरान सरकार के इशारे पर कार्य कर रहे थे और भाजपा ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी.प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे.

इरफान अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:26 AM

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सह ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ गुरुवार को जामताड़ा थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

JMM के प्रेस वार्ता पर BJP का पलटवार, बोले प्रतुल- जनता दिखाएगी भ्रष्ट सरकार को बाहर का दरवाजा
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 7:28 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि 23 नवंबर की शाम जब तक परिणाम नहीं आते तब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा ख्वाबों की दुनिया में रह सकती है. प्रतुल ने कहा यह कुछ भी दावे कर ले, छाती ठोक ले.लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद यह हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी में है.

गढ़वा में बाघ ने बनाया गाय को शिकार, इलाके के लोगों में मची हडकंप
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 6:18 PM

झारखंड के गढ़वा जिले में बाघ ने दस्तक दी है. इससे पूरे जिले में दहशत का माहौल है. ग्रामीण ने गढ़वा के दक्षिणी वन क्षेत्र इलाके में बाघ को चहलकदमी करते देखा है. इस कारण से ग्रामीण दहशत में आ गए है. इस मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. इसके बाद वन विभाग की टीम बाघ को ट्रेस करने में जुट गई है. आपको बता दे की गढ़वा के भंडरिया और रमकंडा में बाघ को ग्रामीणों ने देखा था. ग्रामीणों ने कहा कि इस बाघ ने बेहराखांड में में गाय को अपना शिकार बना लिया है. इसकी सूचन मिलतें ही गढ़वा के डीएफओ इबिन बेनी अब्रहाम ने इस मामले की जांच करवाई है. जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि बाघ ने सच में एक गाय को अपना शिकार बनाया है.

23 नवंबर को मतगणना को लेकर शहर के ट्राफिक रूट में बदलाव, जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 6:03 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रांची जिलान्तर्गत प्रथम/द्वितीय चरण में हुए मतदान की मतगणना 23 नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति पण्डरा, रांची अवस्थित ब्रज गृह में होना है. मतगणना के दिन विभिन्न प्रत्याशियों एवं उनके सहयोगी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे. चुनाव में विजय हुए प्रत्याशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा विजय जुलूस निकाली जायेगी, जिसमें काफी संख्या में आम लोगों का भीड़-भाड़ एवं वाहनों की आवाजाही होगी. उक्त अवसर पर यातायाता व्यवस्था में बदलाव किया गया है.