JMM की वापसी तय, बरहेट से जीते हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से जीत दर्ज कर ली है. वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडये विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है.
पीएम मोदी ने दी हेमंत सोरेन को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमंत सोरेन को झारखंड में जीत की बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे. मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं.
लोकतंत्र में जनता-जनार्दन का निर्देश सर्वोपरि: सांसद निशिकांत दुबे
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, झारखंड विधानसभा चुनाव में मिला जनादेश ,लोकतंत्र में जनता-जनार्दन का निर्देश सर्वोपरि है कि तरह है. हम माननीय मुख्यमंत्री जी को बधाई देते हैं. झारखंड के विकास व रोटी, बेटी और माटी के सम्मान, सुरक्षा व समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध है। हम जनजातीय तथा अनुसूचित जाति के भाई-बहनों समेत जनता के हित के मुद्दे उठाते रहेंगे.चुनाव के दौरान संगठन के लिए समर्पित सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन एवं प्रदेश की जनता का हार्दिक आभार.
झारखंड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान: सुदेश महतो
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा, जनता द्वारा दिए जनादेश का हम सम्मान करते हैं और हेमंत सोरेन जी को बधाई देते हैं. हम अपने दल और एनडीए के अंदर इस चुनाव परिणाम की समीक्षा करेंगे.
सातवीं बार जीते सीपी सिंह
सातवीं बार जीत दर्ज करने के बाद रांची से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. ओवरऑल परिणाम के बारे में कहा कि इसको लेकर मंथन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इंडी गड़बंधन की जीत जनता के लिए दुर्भाग है.
जनता के फैसले का स्वागत: अमर कुमार बाउरी
चंदनक्यारी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने जनता के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जनता ही लोकतंत्र में सर्वोपरि होती है और जनता ने जो फैसला लिया है उसका मैं स्वागत करता हूं. चंदनक्यारी विधानसभा से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी को अमर कुमार बाउरी ने शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस बार जो भी कमियां रही उसे अगले 5 साल में ठीक कर फिर से एक बार जनता के बीच आएंगे.
इन प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत
1. गिरिडीह विधान सभा से JMM जीता - सुदीप्य कुमार सोनू
2. गांडेय विधान सभा से JMM जीता - कल्पना सोरेन मुर्मू
3. राजधनवार विधानसभा से बीजेपी जीता - बाबूलाल मरांडी
4. बगोदर विधान सभा से बीजेपी जीता - नागेंद्र महतो
5. डूमरी विधान सभा से JLKM जीता - जय राम महतो
6. जमुआ विधान सभा से बीजेपी जीता - डॉ मंजू कुमारी
पलामू के चार विधनसभा सीटों का परिणाम
1. बिश्रामपुर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह जीते
2. हुसैनाबाद से राजद प्रत्याशी संजय सिंह यादव जीते
3. पांकी से बीजेपी प्रत्याशी डॉ कुशवाहा शशि भूषण मेहता जीते
4. छतरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राधा कृष्ण किशोर जीतें
बरहेट सीट से JMM प्रत्याशी हेमंत सोरेन 39416 वोटों से आगे चल रहे है.
कोलेबिरा सीट से 16 वे राउंड के काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी 30533 वोटों से आगे चल रहे है.
गढ़वा सीट से 17 वे राउंड के काउंटिंग के बाद BJP प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी 19187 वोटों से आगे चल रहे है.
सिमडेगा सीट से 12 वे राउंड के काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा 4090 वोटों से आगे चल रहे है.
खरसावां सीट से 14 वे राउंड के काउंटिंग के बाद JMM प्रत्याशीदशरथ गहराई 30478 वोटों से आगे चल रहे है.
ईचागढ़ सीट से JMM प्रत्याशी सविता महतो 8458 वोटों से आगे चल रही है.
कोलेबिरा सीट से 15 वे राउंड के काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी 28487 वोटों से आगे चल रहे है.
मांडू सीट से आजसू प्रत्याशी तिवारी महतो 2999 वोट आगे चल रहे है.
लोहरदगा सीट से 18 वे राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव 34069 वोटों से आगे.
हटिया सीट से BJP प्रत्याशी नवीन जायसवाल 20000 वोटों से आगे चल रहे है.
शिकारपाड़ा सीट से JMM प्रत्याशी आलोक सोरेन करीब 55000 वोटों से आगे.
भवनाथपुर अनंत प्रताप देव जीते
भवनाथपुर से झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कुल 21135 वोट से जीत हासिल की है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
खिजरी से राजेश कच्छप जीते
खिजरी से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने जीत दर्ज की है. राजेश कच्छप को कुल 122108 वोट मिले और रामकुमार पाहन को मिले 94098. इस प्रकार राजेश कच्छप ने बीजेपी के रामकुमार पाहन को 28 हजार 50 वोट से मात दी.
बड़कागांव सीट से विधानसभा 18 राउंड की काउंटिंग के बाद BJP प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी 34743 वोट से आगे चल रहे है.
गढ़वा सीट मे 15 राउंड की काउंटिंग के बाद BJP प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी 20429 वोट से आगे चल रहे है.
लातेहार से प्रकाश राम 345 वोट से आगे लातेहार सीट मे 22 वें राउंड की काउंटिंग के बाद BJP प्रत्याशी प्रकाश राम 345 वोट से आगे चल रहे है.
राजमहल सीट से मोहम्मद ताजुद्दीन करीब 35000 वोटों से आगे
राजमहल सीट से JMM प्रत्याशी मोहम्मद ताजुद्दीन करीब 35000 वोटों से आगे चल रहे है. कोलेबिरा से नमन विक्सल कोंगाड़ी आगे चल रहे है
कोलेबिरा सीट मे 13 वे राउंड के काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी 49696 वोटों से आगे चल रहे है.
रांची से सीपी सिंह करीब 12 हजार वोटों से आगे
रांची सीट मे 15 राउंड के काउंटिंग के बाद BJP प्रत्याशी सीपी सिंह करीब 12 हजार वोटों से आगे है.
चंदनकियारी से JMM प्रत्याशी उमाकांत राजनक ने जीत हासिल की. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.
तोरपा विधानसभा सीट से JMM प्रत्याशी सुदीप गुड़िया ने जीत हासिल की. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.
कोलेबिरा विधानसभा सीट, 11वां राउंड
कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी 17307 वोट से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी 40244
भाजपा के सुजान जोजो 22937
झापा के विभव संदेश एक्का 10553
गांडेय से JMM के प्रत्याशी कल्पना सोरेन जीत हासिल की हैं.
गोमिया विधानसभा सीट, 17वां राउंड
गोमिया विधानसभा सीट से JMM 35068 वोटों से आगे चल रही है.
JMM- 93254 वोट
आजसू- 53485 वोट
JLKM- 58186 वोट
सुदिव्य कुमार सोनू झामुमो से गिरिडीह के प्रत्याशी जीत हासिल की.
सरायकेला में चंपाई सोरेन की शानदार जीत
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना प्रक्रिया जारी है. इसी बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेने ने सरायकेला विधानसभा सीट से बंपर वोटों के साथ अपनी जीत दर्ज कर ली है. चंपाई सोरेन ने 20,000 वोटों से जेएमएम प्रत्याशी गणेश महली को मात दी है.
डुमरी सीट से JLKM प्रत्याशी जयराम महतो की जीत
डुमरी से JLKM के जयराम महतो जीत हासिल की है. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि बाकी है.
इन प्रत्याशियों की जीत लगभग तय
कांके से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा की जीत लगभग तय
तमाड़ से विकास मुंडा जेएमएम प्रत्याशी की जीत लगभग तय
मांडर विधानसभा में लगभग कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की जीत लगभग तय है.
लिट्टीपाड़ा विधानसभा
झामुमो के हेमलाल मुर्मू 20044 वोट से आगे
JMM - हेमलाल मुर्मू - 75409
BJP - बाबुधन मुर्मू - 55365
रामगढ़ विधानसभा सीट, 7वां राउंड
सिमडेगा विधानसभा सीट से बीजेपी के श्रद्धानंद बेसरा 116 वोट से आगे चल रही है.
भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा 22447
कांग्रेस के भूषण बाड़ा 22359
झापा के आईरिन एक्का 6003
रामगढ़ विधानसभा सीट, 13 राउंड
रामगढ़ विधानसभा सीट से आजसू 6 हजार 685 वोट से आगे चल रही है.
आजसू- सुनीता चौधरी: 60219
कांग्रेस- ममता देवी: 53534
जेएलकेएम- पनेश्वर कुमार: 42856
बोकारो विधानसभा सीट, 14वां राउंड
बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस 6385 वोटों से आगे चल रही है.
कांग्रेस 74827 वोट
बीजेपी 68442 वोट
बरहेट से हेमंत सोरेन की जीत लगभग तय
हॉट सीट बरहेट की बात करें तो बरहेट से JMM के प्रत्याशी हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं वहीं, दुमका से बसंत सोरेन बढ़त बनाए हुए हैं. बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन की जीत लगभग तय है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा बाकी है.
हजारीबाग विधानसभा सीट, 9वां राउंड
हजारीबाग सदर विधानसभा 9वे राउंड मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद 15422 मतों से आगे चल रहे है.
गोमिया सीट से JMM प्रत्याशी की जीत
गोमिया सीट से जेएमएम के प्रत्याशी योंगेद्र महतो ने जीत हासिल की है. जबकि इस सीट में आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो भी हार गए है.
निरसा सीट से बीजेपी प्रत्याशी की हार
निरसा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अपर्णासेन गुप्ता हार गए है. इस सीट से सीपीआईएमएल प्रत्याशी अरुप चटर्जी ने जीत हासिल की है.
रांची विधानसभा सीट से बीजेपी आगे
रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह करीब 15000 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी पीछे चल रही है.
सिल्ली विधानसभा सीट, 6वां राउंड
JMM- अमित कुमार- 26330 वोट
AJSU- सुदेश कुमार महतो- 18902 वोट
बहरागोड़ा विधानसभा सीट, 6वां राउंड
बहरागोड़ा विधानसभा सीट से समीर मोहंती 9995 वोटों से आगे चल रही है.
JMM- समीर मोहंती- 32978 वोट
BJP- 22983 वोट
पोटका विधानसभा सीट, छठा राउंड
पोटका विधानसभा सीट से मीरा मुंडा 17646 मतों से आगे चल रही है.
भाजपा- मीरा मुंडा- 38542 वोट
झामुमो- 20896 वोट
गांडेय भाजपा की मुनिया देवी 1055 वोट से आगे चल रही है. गिरिडीह से भाजपा के निर्भय शाहबादी 7960 वोट से आगे चल रही है. वहीं, जमुवा में भाजपा की मंजू देवी 11283 वोट से आगे चल रही है.
कोलेबिरा विधानसभा सीट, 8वां राउंड
कोलेबिरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी 13870 वोट से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी- 30243
भाजपा के सुजान जोजो- 16373
झापा के विभव संदेश एक्का- 7562
भवनाथपुर विधानसभा सीट, 9वां राउंड
नौवां राउंड की गिनती में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 3401 वोट से भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप शाही आगे हो गए हैं. झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव 3401 वोट से पीछे चल रहे हैं.
बोकारो विधानसभा सीट, 11वां राउंड
बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस 11935 वोट से आगे
कांग्रेस 64939वोट
बीजेपी 53004वोट
हटिया विधानसभा सीट, 9वां राउंड
हटिया 9वां राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी नवीन आगे 614 वोट से आगे चल रहे हैं.
अजयनाथ शाहदेव- 63464
नवीन जयवाल- 64078
गढ़वा विधानसभा सीट, 8वां राउंड
विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी को 13311 वोटों की बढ़त, JMM के प्रत्याशी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर 13311 मत से पीछे आठवां राउंड की गिनती पूरी.
रामगढ़ विधानसभा सीट, 10वां राउंड
आजसू 6 हजार 717 वोट से आगे हैं.
आजसू- सुनीता चौधरी : 48134
कांग्रेस- ममता देवी : 41417
जेएलकेएम- पनेश्वर कुमार : 34098
गोमिया से JMM प्रत्याशी योगेंद्र महतो जीत गए है. चंदनक्यारी से JMM के उमाकांत रजक जीत गए है. हालांकि अधिकारी पुष्टि बाकी है.
कोलेबिरा विधानसभा सीट, 7वां राउंड
कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी- 25698
भाजपा के सुजान जोजो- 14529
झापा के विभव संदेश एक्का- 6823
कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी 11169 वोट से आगे हैं.
गांडेय विधानसभा सीट, 5वां राउंड
JMM- कल्पना सोरेन 23864 वोट से पीछे चल रही है.
BJP- मुनिया देवी- 27485 वोटों से आगे चल रही है.
सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन 28905 वोट से आगे चल रहे है.
सिल्ली विधानसभा सीट, चौथा राउंड
AJSU- सुदेश महतो- 11200 वोट
JMM- अमित महतो- 17958 वोट
JLKM- देवेंद्र नाथ महतो- 7095 वोट
सिल्ली विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार अमित महतो 6758 वोटो से आगे चल रहे हैं AJSU पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और सिल्ली के उम्मीदवार सुदेश कुमार महतो पीछे चल रहे हैं.
हटिया विधानसभा सीट, 7वां राउंड
अजय नाथ शाहदेव- 54629
नवीन जयवाल- 49573
अजयनाथ शाह 5056 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बेरमो विधानसभा सीट, 9वां राउंड
कांग्रेस- 42181 वोट
बीजेपी- 36358वोट
JLKM- 20131वोट
कांग्रेस 5822 वोटों से आगे चल रहा हैं.
पाकुड़ विधानसभा: राउंड 7 के बाद कुल प्राप्त मतों की संख्या
अजहर इस्लाम: आजसू- 28597
निशात आलम: कांग्रेस- 48317
अकील अख्तर: सपा- 19532
कांग्रेस की निशात आलम 19720 मतों से आगे चल रही हैं.
खिजरी विधानसभा सीट, 9वां राउंड
खिजरी 9 राउंड के बाद राजेश कच्छप 6398 वोट से आगे चल रहे हैं.
राजेश कच्छप (कांग्रेस)- 48604 वोट
राम कुमार पाहन (बीजेपी)- 42206
रामगढ़ विधानसभा सीट, 7वां राउंड
आजसू 9 हजार 220 वोट से आगे चल रहे हैं.
आजसू- सुनीता चौधरी : 39237
कांग्रेस- ममता देवी : 30017
जेएलकेएम- पनेश्वर कुमार : 19659
भवनाथपुर विधानसभा सीट, छठा राउंड
छठा राउंड की गिनती में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 1686 वोट से झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव आगे हो गए हैं. वहीं, भानु प्रताप शाही 1686 वोट से पीछे है.
बेरमो विधानसभा सीट, 8वां राउंड
कांग्रेस 37165 वोट
बीजेपी 32642 वोट
जेएलकेएम 16638 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह 4523 वोट से आगे चल रहे हैं.
जमशेदपुर पूर्व: (मतगणना अपडेट राउंड- 5/2)
डॉ. अजय कुमार, कांग्रेस -14404
पूर्णिमा साहू, भारतीय जनता पार्टी -30086
भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू 15.682 आगे चल रही है
चंदनकियारी 8rd राउंड
JMM 9118 वोट से आगे चल रहा हैं.
JMM- 45209 वोट
BJP- 27112 वोट
JLKM- 36091 वोट
बड़कागांव विधानसभा राउंड-6
बीजेपी 17 हजार 155 वोट से आगे चल रहे है.
भाजपा - रोशनलाल चौधरी : 38223
कांग्रेस - अम्बा प्रसाद : 21068
जेएलकेएम - बालेश्वर कुमार: 15680
सिल्ली पांच राउंड के बाद अमित महतो आगे
सिल्ली पांच राउंड के बाद 7946 वोट से अमित महतो आगे चल रहे है.
अमित महतो- 21782
सुदेश महतो- 13836
सिल्ली पांच राउंड के बाद अमित महतो आगे
अमित महतो- 21782
सुदेश महतो- 13836
जमशेदपुर विधानसभा आम निर्वाचन 2024 (मतगणना अपडेट राउंड- 5/20)
घाटशिला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन 915 मतों से आगे चल रहे हैं.
बाबूलाल सोरेन, भारतीय जनता पार्टी- 21560
रामदास सोरेन, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा- 20645
रामगढ़ विधानसभा राउंड 6
आजसू 11 हजार 590 वोट से आगे चल रहे है.
आजसू - सुनीता चौधरी: 36446
कांग्रेस -ममता देवी : 24856
जेएलकेएम - पनेश्वर कुमार: 14528
चौथा राउंड के बाद कोलेबिरा विधानसभा
कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी 13937
भाजपा के सुजान जोजो 8458
झापा के विभव संदेश एक्का 4316
कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी 5479 वोट से आगे चल रहे हैं.
हटिया से 6 राउंड के बाद अजय नाथ शाहदेव आगे
हटिया से 6 राउंड के बाद अजय नाथ शाहदेव 1581 वोट से आगे चल रहे हैं.
अजयनाथ शाह- 45816
नवीन जयवाल- 44235 वो़ट
जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय आगे
जमशेदपुर पश्चिम सीट में जेडीयू के सरयू राय 12139 वोटो से आगे चल रहे है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट में तीसरे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता को 8302 वोट मिले हैं जबकि जेडीयू के सरयू राय को 20441 वोट मिले है. वहीं विकास सिंह को 145 वोट मिले है.
पाकुड़ विस: राउंड 6 के बाद कुल प्राप्त मतों की संख्या
अजहर इस्लाम: आजसू- 24084
निशात आलम: कांग्रेस- 41589
अकील अख्तर: सपा- 16757
कांग्रेस की निशात आलम 17505 मतों से आगे चल रही हैं.
गिरिडीह से bjp प्रत्याशी आगे
गिरिडीह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शहाबादी 5514 वोट से झामुमो प्रत्याशी सुंदिव्य कुमार से आगे चल रहे हैं.
बड़कागांव विधानसभा राउंड 6
बड़कागांव विधानसभा सीट से बीजेपी 12 हजार 854 वोट से आगे चल रहे है.
भाजपा - रोशन लाल चौधरी: 31020
कांग्रेस -अंबा प्रसाद : 18349
जेएलकेएम - बालेश्वर कुमार : 14111
रांची सीट से सीपी सिंह आगे
रांची विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह आगे चल रहे हैं.
7 राउंड के बाद खिजरी में कांग्रेस की लगातार बढ़त
राजेश कच्छप 38617
रामकुमार 31 हजार
सरायकेला से चंपाई सोरेन आगे
सरायकेला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आगे चल रहे है.चंपाई सोरेन छठे राउंड तक 35738 वोट से आगे चल रहे हैं.
हटिया विधानसभा से दूसरे राउंड में बीजेपी 683 वोट से आगे
हटिया नवीन जायसवाल 14289 वोट
अजय नाथ शाहदेव 13606 वोट
डुमरी से जयराम महतो आगे
JLKM जयराम महतो डुमरी से 1083 से आगे चल रहे हैं.
धनवार से BJP प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी आगे
धनवार विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी आगे चल रहे है. बाबूलाल मरांडी को 9396 वोट मिले है. JMM प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी को 4018 वोट. वहीं, सीपीआईएमएल के प्रत्याशी राजकुमार यादव को 4294 वोट मिले हैं.
हटिया से अजय नाथ शाहदेव आगे
हटिया विधानसभा सीट से अजयनाथ शाहदेव 2632 वोट से आगे चल रहे है.
अजय अजयनाथ शाहदेव- 22472
नवीन जसवाल -19860
25 पर BJP, 12 पर CONGRESS, 32 पर JMM, 2 पर AJSU, 6 पर RJD और JLKM1, CPIML 2 पर आगे, JDU1, INDIPENDENT 1 पर आगे चल रहे हैं.
रांची से सीपी सिंह दूसरे चरण में भी आगे
बीजेपी से सीपी सिंह 9091 वोट से आगे चल रहे है.
सिल्ली के दूसरे राउंड के बाद अमित महतो की बढ़त बरकरार
सिल्ली से दूसरे राउंड के बाद अमित महतो आगे 4008 वोट से जेएमएम आगे है. जेएमएम प्रत्याशी अमित महतो को 9232 वोट मिले है. AJSU प्रत्याशी सुदेश महतो 5224 वोट मिले है.
सरायकेला सीट से चंपाई सोरेन आगे और रांची से सीपी सिंह
सरायकेला विधानसभा सीट से पूर्व चंपाई सोरेन 18 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, रांची से बीजेपी के प्रत्यासी सीपी सिंह 9091 वोट से आगे चल रहे हैं.