झारखंडPosted at: अप्रैल 25, 2025 आदिवासी भूमिज समाज कल्याण समिति के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात
विधानसभा में रघुनाथ महतो के तैलीय चित्र लगाए जाने के प्रस्ताव को निरस्त करने का किया आग्रह
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज आदिवासी भूमिज समाज कल्याण समिति के एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की तथा विधानसभा के बजट सत्र के शून्यकाल में सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो द्वारा चुहाड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो के तैलिए चित्र को झारखंड विधानसभा भवन में लगाए जाने के संबंध में उल्लेख करते हुए कहा कि इस निर्णय से भूमिज समाज में व्यापक असंतोष उत्पन्न हो रहा है तथा इससे भूमिज और कुर्मी समाज के मध्य टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. शिष्टमंडल ने राज्यपाल से विधानसभा में काल्पनिक रघुनाथ महतो का तैलीय चित्र लगाए जाने के प्रस्ताव को निरस्त करने हेतु आग्रह किया.