Wednesday, Apr 23 2025 | Time 04:22 Hrs(IST)
झारखंड


अमित शाह पर टिप्पणी मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को दी बड़ी राहत

अमित शाह पर टिप्पणी मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को दी बड़ी राहत
न्यूज11 भारत

रांचीडेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत दी. मामले में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ चाईबासा सिविल कोर्ट की तरफ से जारी गैर जमानती वारंट पर कोर्ट ने अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी है. इसके साथ ही सिविल कोर्ट में चल रही कार्रवाई पर भी हाईकोर्ट ने रोक लगाई है. कोर्ट में जस्टिस राजेश कुमार ने इस केस के सूचक को जवाब दाखिल करने को कहा है मामले में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की तरफ से हाईकोर्ट के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश और दीपांकर राय ने अपना पक्ष रखा.

 


 

राहुल के खिलाफ चाईबासा कोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट 

यह पूरा मामला बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा टिप्पणी देने से जुड़ा हुआ है. बता दें, 27 फरवरी को अवमानना मामले में सुनवाई करते हुए चाईबासा सिविल कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसके बाद राहुल गांधी ने अपने अधिवक्ता के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कराई थी. 

 
अधिक खबरें
रांची में ईडी की छापेमारी हुई खत्म, कई दस्तावेज और डिजिटल इक्विपमेंट को ले गई जांच एजेंसी
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:56 PM

रांची में ईडी की छापेमारी खत्म हुई. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित राजबीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी चल रही थी. छापेमारी के दौरान ईडी कई दस्तावेज और डिजिटल इक्विपमेंट को साथ ले गई. ईडी के हाथ दस्तावेजों और डिजिटल इक्विपमेंट से कई जानकारियां लग सकती है. मामला बोकारो अंतर्गत 100 एकड़ से अधिक की वन भूमी के अवैध कब्जे से जुड़ा है.

मानवता पर कायराना हमला, सुदेश महतो ने की कड़ी निंदा
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:47 PM

झारखंड प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया, जो मानवता के मूल्यों के खिलाफ है. सुदेश महतो ने कहा कि यह हमला कायरतापूर्ण है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करती है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

मंईयां सम्मान योजना को लेकर DC मंजूनाथ भजंत्री ने की समीक्षा बैठक, आधार सीडिंग के लिए पंचायतवार कैंप लगाने का निर्देश
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:30 PM

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई. समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त, रांची, अपर समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना पदाधिकारी, एलडीएम रांची, नगर निगम के प्रतिनिधि, शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों के भौतिक सत्यापन, सतत अनुश्रवण एवं आधार सीडिंग से संबंधित समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा: बाबूलाल मरांडी
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:17 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष और झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है.

पहलगाम आतंकी हमला इंसानियत को झकझोर देने वाली त्रासदी, शोकाकुल परिवारों के साथ हूं: दीपिका पाण्डेय सिंह
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:07 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से मन गहरे शोक और आक्रोश से भरा हुआ है. यह हमला केवल कुछ व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि हमारे समाज, हमारी इंसानियत और हमारे साझा मूल्यों पर सीधा वार है.