झारखंडPosted at: जुलाई 31, 2024 प्रदूषण नियंत्रण विभाग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी, सरकार ने नदी पर ही बना दिया डंपिंग यार्ड
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः प्रदूषण नियंत्रण विभाग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है. अपनी टिप्पणी में झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग ही प्रदूषण फैला रहा है. पूरा मामला लातेहार के औरंगा नदी समेत झरने के पास डंपिंग यार्ड बनाने का है. सरकार ने लातेहार जिला को एकमात्र पेयजल उपलब्ध कराने वाली नदी पर ही डंपिंग यार्ड बना दिया है. मामले में हाईकोर्ट में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कोर्ट कमेटी गठन करने का निर्देश दिया है. मामले में कल पांच सदस्यीय कोर्ट कमेटी गठित होगी और लातेहार औरंगा नदी का निरीक्षण करेगी.