झारखंडPosted at: नवम्बर 01, 2024 20 नवंबर को झारखंड हाई कोर्ट अवकाश पर,विधानसभा चुनाव को मद्देनजर लिए गया निर्णय
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में 20 नवंबर को अवकाश रहेगा. इसकी अधिसूचना झारखंड हाई कोर्ट ने जारी की है. इस अधिसूचना में बताया गया है कि 20 नवंबर को खिजरी सीट पर मतदान होना है. हाई कोर्ट इसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसलिए 20 नवंबर को हिग कोर्ट अवकाश रहेगा. हालांकि रांची विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है. इस दिन हाई कोर्ट अवकाश पर नहीं रहेगा. वोटिंग के दिन अवकाश का निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि हाईकोर्ट के न्यायाधीश, रजिस्ट्री के कर्मचारी और अधिवक्ता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. 20 नवंबर के अवकाश की जानकारी हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन को भी दी गई है.