न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए के बड़ी राहत देने वाला कदम उठाया हैं. धनबाद होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों में स्लीपर बोगियों की संख्या कम कर अब जनरल बोगियां जोड़ी जाएंगी. इस फैसले का उद्देश्य सामान्य श्रेणी के यात्रियों को अधिक स्थान और सुविधाएं प्रदान करना है, साथ ही वेटिंग लिस्ट की समस्या को भी कम करना हैं.
बदलाव से मिलेगा यात्रियों को फायदा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन ट्रेनों में एक या दो स्लीपर बोगियों को हटाकर उतनी ही संख्या में जनरल कोच जोड़ी जाएंगी. इसका फायदा उन यात्रियों को होगा, जो बिना आरक्षण के यात्रा करते है और जिनके लिए इन ट्रेनों में अवसर सीट की समस्या होती हैं. यह बदलाव स्थायी होगा और इससे सामान्य श्रेणी के यात्रियों को भीड़-भाड़ से राहत मिलेगी.
इन ट्रेनों में होगा बदलाव
ट्रेन नंबर 12319 (कोलकाता- ग्वालियर एक्सप्रेस): 22 जनवरी से (कोलकाता).
ट्रेन नंबर 12320 (ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस): 23 जनवरी से (ग्वालियर).
ट्रेन नंबर 12357 (कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस): 18 जनवरी से (कोलकाता).
ट्रेन नंबर 12358 (अमृतसर- कोलकाता एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 12358 (अमृतसर- कोलकाता एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 13151 (कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 13152 (जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 12329 (सियालदह-आनंद विहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 12330 (आनंद विहार-सियालदह संपर्कक्रांति एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 12379 (सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 12380 (अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 13167 (कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस)
ट्रेन नंबर 13168 (आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस)
कम दूरी के यात्रियों को मिलेगा विशेष लाभ
यह बदलाव विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा, जो कम दूरी की यात्रा करते है और बिना आरक्षण के यात्रा करने के लिए इन ट्रेनों का चयन करते हैं. रेलवे का यह कदम सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि इसमें वेटिंग लिस्ट को कम करने और सीटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.