न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगले चार दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी होने की संभावना है. इसको लेकर चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि सूबे में 7 सितंबर से 10 सितंबर तक झारखंड में विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर गर्जन और वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
आज की मौसम की बात करें तो राजधानी रांची में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बादल छाए रहने की संभावना है. आज 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसमें पलामू, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला शामिल है.
इन हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
7 सितंबर को झारखंड के पश्चिमी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार है. 8 सितंबर को राज्य के दक्षिणी भागों में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. और 9 सितंबर को उत्तरी-मध्य एवं निकटवर्ती हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 10 सितंबर को राज्य के दक्षिणी व मध्य भागों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.