न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन, आज बारिश में कमी आ सकती है. रांची में बीते 24 घंटे में वहां भी बारिश का अलर्ट था, लेकिन बारिश नहीं हुई.
आज की मौसम की बात करें तो झारखंड में 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. 28 अगस्त को उत्तर-पश्चिमी झारखंड यानी पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा और कोडरमा जिले में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 2 दिन में पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरी ओडिशा की ओर बढ़ेगा.