न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में हल्की छुटपुट की बारिश देखी गई. आज की मौसम की बात करें तो आज, बुधवार को पूरे सूबे में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राज्य में अच्छा खासा पड़ने वाला है. कुछ जिलों में बारिश होने के साथ-साथ वज्रपात की संभावना है, इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज राजधानी रांची समेत राज्य के कई स्थानों में अच्छी बारिश देखी जा सकती है. साथ ही वज्रपात की भी आशंका है, जिससे लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है. आज, 4 सितंबर को पूर्वानुमान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
आज के पूर्वानुमान के अनुसार दिन में आसमान साफ रहेगा. बाद में बारिश होने के प्रबल आसार है. रांची में आज AQI 68.0 है. जो वायु की गुणवत्ता संतोषजनक है, लेकिन उन लोगों के लिए जोखिम है जो वायु प्रदूषण के प्रति अति संवेदनशील हैं. AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी. 50 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है.