न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाधिवेशन की तैयारी में झारखंड मुक्ति मोर्चा जुट गया हैं. रांची के खेल गांव में जेएमएम का महाधिवेशन होगा. 14 और 15 अप्रैल दो दिनों का महाधिवेशन होगा. गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को संगठन मेंबड़ी जम्मेवारी मिल सकती है. महाधिवेशन में प्रस्ताव आ सकता हैं. पार्टी भी चाहती है कि कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेवारी मिले. झारखंड के बाहर पार्टी को विस्तार देने की तैयारी हैं. क्षेत्रीय दल की छवि से बाहर निकल कर राष्ट्रीय पार्टी बनने की रणनीति बनाने में जेएमएम जुटा है.
बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, बिहार ,असम और छत्तीसगढ़ से 3600 प्रतिनिधि महाधिवेशन में भाग लेंगे. 31 मार्च तक 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं. महाधिवेशन से पहले भी जिला, ब्लॉक और मंडल कमेटियों का गठन किया जा रहा हैं. 15 अप्रैल से पुनः सदस्यता अभियान शुरू होगा.