पारस यादव/न्यूज़11भारत
गारू/डेस्क: सत्ताधारी पार्टी झामुमो के लातेहार जिला संयोजक प्रमुख लाल मोतीनाथ शाहदेव के निर्देशानुसार गारू प्रखंड के करवाई पंचायत में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में गारू प्रखंड की जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, प्रखंड अध्यक्ष तौकिर मियां, और रामदेव उरांव ने प्रमुख रूप से भाग लिया.
जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेत्री जीरा देवी कहा कि, इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना और झारखंड के विकास के लिए झामुमो की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है. कार्यक्रम के दौरान खासकर स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और झामुमो की सदस्यता ली.
प्रखंड अध्यक्ष तौकिर मियां ने इस मौके पर कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा हमेशा से गरीबों, किसानों, और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित रही है. उन्होंने लोगों से झामुमो के साथ जुड़कर झारखंड को सशक्त बनाने की अपील की.