प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: दुर्गा पूजा की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी. हजारीबाग सहित सभी जिलों में भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा हैं. सभी जगहों पर पूजा पंडाल का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया हैं. दुर्गा पूजा के दौरान झारखंड में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो, इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने हजारीबाग के एसपी से जबरन चंदा वसूली समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी हैं.
इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मांगी गयी है रिपोर्ट
दुर्गा पूजा के अवसर पर उनकी पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कहां-कहां की जाएगी या फिर कितनी भीड़ होने की संभावना है, इससे संबंधित जानकारी- क्षेत्र में लाइसेंसी और गैर लाईसेंसी पूजा पंडालों की संख्या– दशहरा के नाम पर किन-किन स्थानों पर जबरन चंदा वसूली की जाती है और इसके रोकथाम के क्या उपाय किए गए हैं. दशहरा के अवसर पर पूर्व से संवेदनशील पूजा पंडाल किन-किन स्थानों पर है, जहां निगरानी रखे जाने की आवश्यकता हैं.
पूजा पंडालों में आग लगने की स्थिति में अग्निशामक की व्यवस्था है या नहीं. दशहरा के अवसर पर पूर्व में हुए विवाद और घटना की सूची की विवरणी. बीते पांच सालों (2019-2023 तक) में दशहरा पर घटित सांप्रदायिक घटनाओं की संक्षिप्त विवरणी– वैसे असामाजिक तत्वों जो पूर्व में दंगा व सांप्रदायिक कांडों में संलिप्त व आरोपित रहे हों और विधि-विरुद्ध कार्य कर या अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक तनाव और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं. उसकी सूची– वैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया ग्रुप जो किसी विशेष सांप्रदाय, धर्म और जाति की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियां करते है और नफरत व अफवाह फैलाते हैं. उनके एडमिन के नाम और मोबाइल नंबर, अवैध पशु तस्करों और वधशाला की सूची–अवैध शराब कारोबारियों की सूची, शांति समिति की बैठक से संबंधित सूचना और विवरणी, ऐसे शांतिप्रिय और गणमान्य व्यक्तियों (नाम, पता, फोन नंबर) की विवरणी जो आपातकालीन स्थिति में प्रशासन को सहयोग कर सकते हैं. विसर्जन जुलूस के दौरान किन-किन धार्मिक स्थानों, रास्तों और विवादास्पद स्थलों पर निगरानी रखे जाने की आवश्यकता हैं. नदी और जलाशयों में प्रतिमा विसर्जन के दौरान चौकसी के एहतियाती कदम संबंधी रूपरेखा की विवरणी आदि.