न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः डुमरी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम सामने आ गए है जिसमें जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी ने 17156 वोटों से जीत दर्ज की है. बता दें, जेएमएम को 100231 वोट, आजसू को 83075 और एआईएमआईएम को 3462 वोट वहीं चौथे नंबर पर नोटा को 3649 वोट मिले है. बता दें, 22वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी से 15273 वोटों से आगे निकल गई थी.
22वां राउंडः 15273 से JMM आगे
22वें राउंड के बाद जेएमएम 15273 से आगे चल रही है. जेएमएम को 93306, आजसू को 78033 जबकि एआईएमआईएम को 3419 वोट मिले है.
21वां राउंडः 11453 वोट से JMM आगे
21वें राउंड के बाद जेएमएम ने लगातार बढ़त दर्ज करते हुए आजसू को 11453 वोटों से पीछे छोड़ दिया है. इस राउंड के बाद जेएमएम को 86848, आजसू को 75395 वोट और एआईएमआईएम को 3372 वोट मिले.
20वां राउंडः 10505 वोट से JMM आगे
20वें राउंड के बाद जेएमएम , आजसू को पीछे छोड़ते हुए 10505 वोटों से आगे निकल गई है. इस राउंड के बाद जेएमएम को 82682, आजसू को 72177 और एआईएमआईएम को 3335 वोट मिले है.
19वां राउंडः 8368 वोट से JMM आगे
19वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम पार्टी अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए 8368 वोट से आजसू को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई है. इस राउंड के बाद जेएमएम ने 76763 वोट हासिल कुए है जबकि आजसू 68395 वोट वहीं एआईएमआईएम ने 3264 वोट पाए हैं.
18वां राउंडः आजसू से आगे जेएमएम
18वें राउंड के बाद जेएमएम 6536 से आगे चल रही है. इस राउंड के बाद जेएमएम को 72042 वोट, आजसू को 65506 वोट जबकि एआईएमआईएम को 3087 वोट मिले हैं.
सत्राहवां राउंडः बेबी देवी आजसू से आगे
17वें राउंड के बाद भी जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी की बढ़त बरकरार, आजसू को पीछे छोड़ते हुए 4043 वोटों से आगे निकल गई है. जेएमएम को 66708 वोट मिले वहीं आजसू को 62665 वोट मिले है जबकि एआईएमआईएम को 2956 मिले हैं.
सोलाहवां राउंडः 2447 वोट से जेएमएम आगे
16वें राउंड के बाद जेएमएम पार्टी, आजसू को पीछे छोड़ते हुए 2447 वोटों से आगे चल रही है. इस राउंड के बाद जेएमएम को 61572 मत मिले है आजसू को 59125 मत मिले है
पंद्राहवां राउंडः आजसू को पीछे छोड़ आगे निकली JMM
15वें राउंड के बाद जेएमएम ने आजसू पार्टी को पीछे छोड़ते हुए 1561 वोटों की बढ़त बना ली है. इस राउंड के बाद जेएमएम ने 57339 वोट हासिल किए है वहीं आजसू ने 55778 वोट पाए है.
चौदाहवां राउंडः 312 वोट से आजसू आगे
14वें राउंड के बाद अब आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 312 वोटों से जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी से आगे चल रही है. इस राउंड की काउंटिंग के बाद जेएमएम को 52419 जबकि आजसू को 52731 वोट मिले है जबकि एआईएमआईएम को 2130 वोट मिले हैं.
तेरहवां राउंडः आजसू की बढ़त बरकरार
13वें राउंड के बाद भी आजसू 3044 वोट से जेएमएम से आगे निकल गई है. तेरहवें राउंड की गनती के बाद जेएमएम को 46397 वहीं आजसू को 49441 मत मिले है. जबकि एआईएमआईएम को 2028 वोट मिले है
बारहवां राउंडः आजसू आगे
12वें राउंड के बाद भी आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है. वे 5707 वोटों से जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी से आगे चल रही. इस राउंड के बाद जेएमएम को 40594 वहीं आजसू को 46301 वोट मिले हैं.
ग्यारहवां राउंडः इस राउंड में भी आजसू आगे
11वें राउंड के बाद भी जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 5627 वोटों से आगे चल रही है. इस राउंड में जेएमएम को 36875 वहीं आजसू को 42502 वोट मिले हैं. एआईएमआईएम को 2009 मत मिले हैं.
दसवां राउंडः आजसू की बढ़त बरकरार
दसवें राउंड की गिनती के बाद आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी, जेएमएम प्रत्याशी को 6946 वोटों से पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई है. इस राउंड में जेएमएम को 32424 वोट, आजसू को 39370 वोट मिले हैं.
9वां राउंडः आजसू 5147 वोट से आगे
नौवें राउंड की गिनती के बाद आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी 5147 वोट से जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को पीछे छोड़ आगे निकल गई है. वहीं इस राउंड के बाद जेएमएम को 29155 वोट मिले है वहीं आजसू को 34302 मत मिले है. जबकि एआईएमआईएम को 1540 वोट मिले हैं.
आठवां राउंडः जेएमएम से आजसू फिर आगे
आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद एक बार फिर से आजसू पार्टी 2839 वोट से जेएमएम प्रत्याशी को पीछे छोड़ते हुए आगे निकलती हुई दिख रही है. इस राउंड में गिनती के बाद जेएमएम को 26794 वोट मिले है आजसू को 29633 वोट मिले है जबकि एआईएमआईएम को 1370 मत मिले है.
सातवां राउंडः आजसू 1551 वोट से अब भी आगे
सातवें राउंड की गिनती के बाद आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी, जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को फिर से पीछे छोड़ती नजर आ रही है. बता दें, सातवें राउंड के बाद जेएमएम को 24006 वोट मिले है. वहीं आजसू पार्टी को 25557 मत मिले हैं. जबकि एआईएमआईएम को 1129 वोट मिले हैं.
छठां राउंडः आजसू प्रत्याशी फिर से आगे
छठे राउंड के बाद आजसू पार्टी फिर से 2469 वोट से आगे चल रही है. इस राउंड की गिनती के बाद जेएमएम को 20303 वोट मिले है. आजसू पार्टी को 22772 वोट मिले है जबकि एआईएमआईएम को 840 मत मिले हैं.
पांचवा राउंडः जेएमएम से आगे निकली आजसू प्रत्याशी
पांचवे राउंड की गिनती के बाद 1130 वोटों से आजसू पार्टी जेएमएम से आगे निकल गई है. पांचवे राउंड के बाद जेएमएम को 17356 मिले है. आजसू पार्टी को 18486 वोट मिले है जबकि एआईएमआईएम को 681 मत मिले हैं.
चौथा राउंडः यशोदा देवी से बेबी देवी फिर आगे
चौथे राउंड की गिनती भी पूरी हो चुकी है. इस राउंड की काउंटिंग के बाद बेबी देवी फिर से एक बार आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई है. चौथे राउंड के बाद जेएमएम 670 वोट से आजसू से आगे चल रही है. इस राउंड में जेएमएम को 14661 मत मिले है जबकि आजसू को 13991 वोट मिले हैं. वहीं एआईएमआईएम को 595 वोट मिले हैं.
तीसरा राउंडः यशोदा देवी को पीछे छोड़ फिर आगे बढ़ी बेबी देवी
तीसरे राउंड की गिनती के बाद जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी आजसू प्रत्याशी को फिर से पछाड़ते हुए आगे निकल गई है. बेबी देवी इस राउंड के बाद 2690 वोटों की बढ़त के साथ यशोदा देवी से आगे चल रही है. इस राउंड के बाद जेएमएम को 11495 वोट मिले है. वहीं आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को 8805 मत मिले है.
दूसरा राउंडः यशोदा देवी को पछाड़ बेबी देवी आगे
दूसरे राउंड की मतगणना भी पूरी हो गई है जिसमें जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी 1341 मतों से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी से आगे चल रही है. बता दें, जेएमएम को दूसरे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद 7314 वोट मिले है. जबकि आजसू को 5973 मत मिले हैं. वहीं एआईएमआईएम को 125 वोट मिले हैं.
पहला राउंडः बेबी देवी से आगे चल रही यशोदा देवी
बता दें, पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है जिसमें आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 4555 वोट मिले है जबकि जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को 2859 वोट मिले है. आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 1696 वोट से बेबी देवी से आगे चल रही है. वहीं एआईएमआईएम को 55 वोट मिले हैं
मतों की मतगणना शुरू हो चुकी है. आपको बता दें, आज का दिन डुमरी विधानसभा क्षेत्र के लिए बेहद खास है क्योंकि आज डुमरी को अपना एक नया विधायक मिलने वाला है. बता दें, सबसे पहले बैलेट पेपर के मतों की काउंटिंग हो रही है वहीं मतों की गिनती के लिए वज्र गृह से मतगणना हॉल में ईवीएम भी लाए जा रहे है.
बता दें, राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुए इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया है. इस सीट के लिए डुमरी में हुए चुनावी दंगल में 6 प्रत्याशियों ने मैदान में उतर कर अपने को किस्मत अजमाया है लेकिन जीत का ताज किसके सिर पर होगा इसका फैसला वोट की काउंटिंग के बाद आने वाले परिणामों से ही हो पाएगा. चुनाव 5 सितंबर को हुआ था. वहीं आज यानी 8 सिंतबर को वोटिंग की गिनती की जा रही है.
5 सितंबर को हुई थी 64.84 फीसदी वोटिंग
मतगणना केंद्र गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति परिसर को बनाया गया है. इसे लेकर सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था की गई है. बता दें, मतों की गिनती कुल 24 राउंड में होगी. वहीं मतों के परिणाम से आज इस चुनावी दंगल में अपना भाग्य अजमाने के लिए मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. बता दें, 5 सितंबर को 64.84 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं मतदान खत्म होने के बाद सभी 373 मतदान केंद्रों के ईवीएम मशीन को वज्रगृह में जमा कर दिया गया था.
16 टेबल पर हो रही मतों की गिनती
मतगणना 24 राउंड में पूरी होगी. 16 बूथों की काउंटिंग प्रत्येक राउंड में होगी. वहीं मतगणना हॉल में काउंटिंग के लिए 16 टेबल बनाए गए हैं. जिसमें एक टेबल ईटीपीबीएस के लिए, एक टेबल आरओ के लिए उपलब्ध किया गया है. बता दें, उपचुनाव में ‘I.N.D.I.A.’ समर्थित JMM प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, NDA समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी नारायण गिरि, कमल प्रसाद साहू और रोशन लाल तुरी मैदान में हैं.
मतगणना केंद्र में 75 कर्मियों की नियुक्ति
गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति परिसर जहां मतगणना केंद्र बनाया गया है वहां पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. शाम चार बजे तक मतगणना पूरी होने की संभावना है. मतगणना में किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसे लेकर मतगणना केंद्र में 25 सहायक, 25 सुपरवाइजर और 25 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है.