झारखंडPosted at: अक्तूबर 04, 2024 अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे झारखंड राज्य साक्षरता संघ के कर्मी, मानदेय और नौकरी पर रखने की लगाई गुहार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड राज्य साक्षरता संघ के कर्मी अपनी बकाया मानदेय और कई सालो से कार्यरत रहे कर्मचारी को बिना बताए हटा देने के खिलाफ आंदोलन पर बैठ गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री को गुहार लगाते हुए कर्मचारियों ने कहा कि हम कहां जाए? हम इतने दिनों से कार्यरत है. अब हमारी उम्र उस एज में नहीं है, इसलिए हमें मानदेय और नौकरी पर रखा जाए. उन्होंने कहा कि हम भुखमरी के कगार पर हैं, इसलिए हमारे साथ न्याय करें.