न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों (जिला) में अब मानसून के अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते दिन शाम को राजधानी सहित आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई जिससे सड़कें जलमग्न नजर आया. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज मेघ गरज के साथ वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बात करें आज सुबह राजधानी रांची की तो यहां का मौसम सुहाना बना हुआ है.
मौसम विभाग ने बताया है दक्षिण-पश्चिमी मानसून की वजह से राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है. विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज मेघगर्जन और भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. हालांकि प्रदेश के सरायकेला और जमशेदपुर इलाके में आज (शनिवार) को लोगों को उमस भरी गर्मी सता सकती है. दिन में आसमान में बादल छाए रह सकते है इस बीच कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश हो सकती है
इन 8 जिलों में वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के इन 8 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. उन जिलों में रांची, गुमला, रामगढ़, देवघर, चतरा, लातेहार, गोड्डा और साहिबगंज जिला के नाम शामिल है. इसके साथ ही विभाग विज्ञान केंद्र रांची ने बताया है कि मध्य भाग हजारीबाग, बोकारो, खूंटी रामगढ़ और रांची के साथ ही उत्तर-पश्चिमी भाग यानी कि गढ़वा, कोडरमा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा और पलामू जिले में भी भारी बारिश होने की संभावना है.