Wednesday, Oct 30 2024 | Time 05:56 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather: झारखंड के इन हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: झारखंड के इन हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों (जिला) में अब मानसून के अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते दिन शाम को राजधानी सहित आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई जिससे सड़कें जलमग्न नजर आया. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज मेघ गरज के साथ वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बात करें आज सुबह राजधानी रांची की तो यहां का मौसम सुहाना बना हुआ है. 

 

मौसम विभाग ने बताया है दक्षिण-पश्चिमी मानसून की वजह से राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है. विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज मेघगर्जन और भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. हालांकि प्रदेश के सरायकेला और जमशेदपुर इलाके में आज (शनिवार) को लोगों को उमस भरी गर्मी सता सकती है. दिन में आसमान में बादल छाए रह सकते है इस बीच कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश हो सकती है 

 


 


इन 8 जिलों में वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य के इन 8 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. उन जिलों में रांची, गुमला, रामगढ़, देवघर, चतरा, लातेहार, गोड्डा और साहिबगंज जिला के नाम शामिल है. इसके साथ ही विभाग विज्ञान केंद्र रांची ने बताया है कि मध्य भाग हजारीबाग, बोकारो, खूंटी रामगढ़ और रांची के साथ ही उत्तर-पश्चिमी भाग यानी कि गढ़वा, कोडरमा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा और पलामू जिले में भी भारी बारिश होने की संभावना है.  


 

 
अधिक खबरें
ED की छापेमारी सभी जगहों पर हुई समाप्त, शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने की सूचना
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 10:59 PM

IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे, गजेंद्र सिंह सहित सभी ठिकानों से ED की छापेमारी समाप्त हुई. वहीं, टाटीसिल्वे स्थित श्री लैब और गजेंद्र सिंह के बूटी मोड़ के गौतम ग्रीन सिटी सहित हरमू आवास में भी ईडी की रेड खत्म हुई. कांके रोड स्थित आईएएस विनय चौबे के आवास से ईडी के अधिकारी निकले.

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास रांची से जमशेदपुर के लिए हुए रवाना
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 9:15 PM

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भुवनेश्वर से रांची पहुंचे. इसके बाद वह सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए.

रवींद्रनाथ महतो की विधायकी रहेगी बरकरार, झारखंड हाईकोर्ट ने आरोप को सिरे से किया खारिज
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:59 PM

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो के पक्ष में फैसला सुनाया. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के निर्वाचन को याचिकाकर्ता संतोष हेंब्रम ने चुनौती दी थी.

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों को दिया गया प्रशिक्षण, वरीय पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:43 PM

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची जिला में चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों को उनके वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा बलों का मतदान केंद्र पर मतदाता से व्यवहार एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियां, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बरती जाने वाली विशेष सावधानी को लेकर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) रांची, थाना प्रभारी एवं अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित थे.

कांके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अभ्यर्थी कमलेश राम ने वापस लिया अपना नाम
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:03 PM

कांके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अभ्यर्थी कमलेश राम ने अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें कि कमलेश राम ने निर्दलीय रूप से अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने उनसे मुलाकात की थी.