न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली हैं. राज्य में अगले चार दिनों तक तेज आंधी, गरज के साथ बारिश और वज्रपात का खतरा बना हुआ हैं. मौसम विभाग ने 72 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई हैं. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम में भारी बदलाव देखा जा रहा हैं.
उत्तर-पश्चिमी जिलों में राहत की उम्मीद
पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा और लोहरदगा को छोड़कर झारखंड के बाकी हिस्सों में शनिवार से मौसम पूरी तरह बदला नजर आएगा. राजधानी रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, चाईबासा और अन्य जिलों में तेज हवा, गरज और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना हैं. 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
शुक्रवार को रांची, बोकारो और जमशेदपुर समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश हुई. रांची में दोपहर करीब 2 बजे आई ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसल और सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा. कुछ स्थानों पर ओले इतने बड़े थे कि कारों के शीशे टूट गए और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई.
बारिश से गर्मी से राहत लकिन उमस का रहेगा असर
बारिश से लोगों को तपती गर्मी से राहत जरुर मिली है लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे उमस बढ़ सकती हैं. यानी लोगों को गर्मी और नमी दोनों का सामना करना पड़ सकता हैं.
अभी और बरसेगा आसमान, अप्रैल के अंत तक रहेगा असर
मौसम विभाग ने साफ किया है कि यह स्थिति 23 अप्रैल तक बनी रह सकती हैं. इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी. रविवार यानी 20 अप्रैल को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है जबकि 21 अप्रैल को चार जिलों को छोड़कर शेष भागों में फिर से गरज और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती हैं.