न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश, ओलावृष्टि और तेज तूफानी हवाएं कहर बनकर टूट सकती हैं. मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं. अगले 24 घंटों के दौरान वज्रपात के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह से ही राज्य के कई हिस्सों में आंधी और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात की भी संभावना हैं. झारखंड में 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं.
कहां-कहां हुई भारी बारिश?
पिछले 24 घंटों में झारखंड के इन जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई:
- धनबाद (पुटकी): 93 मिमी
- बोकारो: 49.8 मिमी
- गिरिडीह: 47.2 मिमी
- नाला: 45.5 मिमी
- रामगढ़: 33.0 मिमी
- हजारीबाग: 24.2 मिमी
- रांची (कांके): 14.2 मिमी
बारिश के कारण राज्य में मौसम ठंडा हो गया हैं. रांची का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री के सेल्सियस और न्यूनतम 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात में ठंड का साफ अहसास हो रहा हैं. अधिकतम तापमान में 2 से 6 डिग्री तक की गिरावट देखी गई हैं. वहीं मेदिनीनगर में सबसे अधिक तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
छह दिनों तक मौसम रहेगा कूल-कूल
झारखंड में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही हैं. 21 अप्रैल तक मौसम कूल-कूल रहने वाला हैं. मौसम विभाग का ये पूर्वानुमान है कि 21 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश भी हो सकती हैं. IMD ने 19 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की हैं. जिसके अनुसार कई जिलों में गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती हैं. इसके अलावा वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं.