न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत झारखंड के पूरे जिले में इन दिनों बारिश हो रही है, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण झारखंड में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा हैं. रांची समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज हवा के चलने का क्रम बना हुआ है. इसको लेकर मौसम विभाग ने 22 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल कूल-कूल रहने का अनुमान है. बारिश से तपती गर्मी से भी लोगों को राहत मिलेगी. चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच मौसम के करवट लेने से तपती गर्मी का ज्यादा असर नहीं रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने आज भी (20 अप्रैल) तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश, तेज रफ्तार हवा का चलना और आकाशीय बिजली गिरने की आशंकाएं जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति 23 अप्रैल तक बनी रह सकती हैं. इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी. ईस्टर के दिन (20 अप्रैल) को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है जबकि 21 अप्रैल को चार जिलों को छोड़कर शेष भागों में फिर से गरज और वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं.
रांची में ओलावृष्टि के साथ हुई बरसात
शनिवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश हुई. खास बात यह रही कि बारिश की शुरुआत ओलावृष्टि के साथ हुई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग जहां-तहां शरण लेने के लिए भागते नजर आए. ओलावृष्टि से ऐसा लगा कि रांची में नहीं, बल्कि कश्मीर में हैं. हालांकि, ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसल और सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा हैं, वहीं लोगों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.