न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी हैं. मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण राज्यभर में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. पिछले कुछ दिनों में गर्मी का अहसास हो रहा था लेकिन अब एक नए पश्चिमी विक्षोम के कारण ठंडी हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इस विक्षोम का असर आज से दिखने लगेगा और दोपहर से लेकर शाम तक ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ेगा.
मौसम में आया अचानक बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोम की वजह से राज्य में मौसम में बड़ा बदलाव होगा. न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है, वहीं अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की कमी हो सकती हैं. इससे ठंड का एहसास और बढ़ेगा. राज्य के कई जिलों में सुबह हल्का कोहरा और शाम को शीतलहर चलने की संभावना है, खासकर पाकुड़, चतरा, गुमला, लोहरदगा और कोडरमा में.
गुमला में रहा सबसे ज्यादा ठंड
पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडा जिला गुमला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस था. वहीं सबसे गर्म जिला सरायकेला रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया.
फरवरी में गर्मी का एहसास, फिर बढ़ेगा तापमान
राज्य में इस समय सुबह और शाम की ठंडी हवाओं के बीच दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास हो रहा हैं. फरवरी के महीने में ही गर्मी के संकेत ने लोगों को हैरान कर दिया हैं. 8 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षों तैयार हो रहा है, जिसके असर से झारखंड में आंशिक बादल छाएंगे. इसके बाद तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है लेकिन ठंडी का असर भी बना रहेगा.