न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी से आए चक्रवाती तूफान "दाना" का झारखंड में असर समाप्त हो गया हैं. पिछले तीन दिनों से राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर मौसम बिगड़ा रहा हैं. अब मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में झारखंड का मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने लगेगा और 31 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि 28 अक्टूबर को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 31 अक्टूबर तक राज्य के कुछ इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना हैं. इसके बाद एक नवंबर से राज्य में मौसम साफ होने का अनुमान हैं. इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट भी देखने को मिल सकती है, जिसमें अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना हैं.
संताल परगना में हुई अच्छी बारिश
तूफान का सबसे अधिक असर संताल परगना में देखने को मिला, जहां भारी बारिश दर्ज की गई. संताल परगना के जामताड़ा में 40 मिमी, पुटकी में 38 मिमी, महारो में 32 मिमी, पंचेत में 31 मिमी और नाला में 30 मिमी के आसपास बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम में बदलाव से किसान चिंतित
लगातार बारिश के कारण राज्य के किसानों में फसलों को लेकर चिंता बनी हुई हैं. खासकर धान और सब्जी की फसलों पर इसका असर पड़ने की संभावना है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों में जल निकासी का उचित प्रबंध करें ताकि अधिक बारिश से नुकसान से बचा जा सके. मौसम विभाग ने नागरिकों को यह सलाह दी है कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम में सुधार होने तक सतर्क रहें.