Wednesday, Oct 30 2024 | Time 07:52 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड के इन हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
झारखंड


Jharkhand Weather Update: कुछ दिनों में चक्रवाती तूफान 'दाना' लेगा एग्जिट, शुरू होगा ठंड का दौर, जानें अब कब है बारिश होने के आसार

Jharkhand Weather Update: कुछ दिनों में चक्रवाती तूफान 'दाना' लेगा एग्जिट, शुरू होगा ठंड का दौर, जानें अब कब है बारिश होने के आसार

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी से आए चक्रवाती तूफान "दाना" का झारखंड में असर समाप्त हो गया हैं. पिछले तीन दिनों से राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर मौसम बिगड़ा रहा हैं. अब मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में झारखंड का मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने लगेगा और 31 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि 28 अक्टूबर को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 31 अक्टूबर तक राज्य के कुछ इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना हैं. इसके बाद एक नवंबर से राज्य में मौसम साफ होने का अनुमान हैं. इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट भी देखने को मिल सकती है, जिसमें अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना हैं. 

 

संताल परगना में हुई अच्छी बारिश

तूफान का सबसे अधिक असर संताल परगना में देखने को मिला, जहां भारी बारिश दर्ज की गई. संताल परगना के जामताड़ा में 40 मिमी, पुटकी में 38 मिमी, महारो में 32 मिमी, पंचेत में 31 मिमी और नाला में 30 मिमी के आसपास बारिश रिकॉर्ड की गई.

 

मौसम में बदलाव से किसान चिंतित

लगातार बारिश के कारण राज्य के किसानों में फसलों को लेकर चिंता बनी हुई हैं. खासकर धान और सब्जी की फसलों पर इसका असर पड़ने की संभावना है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों में जल निकासी का उचित प्रबंध करें ताकि अधिक बारिश से नुकसान से बचा जा सके. मौसम विभाग ने नागरिकों को यह सलाह दी है कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम में सुधार होने तक सतर्क रहें.

 
अधिक खबरें
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आज आयेंगें चाईबासा, पार्टी की बैठक में होंगे शामिल
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 11:12 AM

असम के मुख्यमंत्री व BJP के झारखंड़ चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा चाईबासा विधान सभा चुनावी कार्यालय में 4 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटा कालेज मैदान -चाईबासा में होने वाली चुनावी सभा कार्यक्रम की तैयारी बैठक में शामिल होंगें.

ED की छापेमारी सभी जगहों पर हुई समाप्त, शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने की सूचना
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 10:59 PM

IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे, गजेंद्र सिंह सहित सभी ठिकानों से ED की छापेमारी समाप्त हुई. वहीं, टाटीसिल्वे स्थित श्री लैब और गजेंद्र सिंह के बूटी मोड़ के गौतम ग्रीन सिटी सहित हरमू आवास में भी ईडी की रेड खत्म हुई. कांके रोड स्थित आईएएस विनय चौबे के आवास से ईडी के अधिकारी निकले.

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास रांची से जमशेदपुर के लिए हुए रवाना
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 9:15 PM

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भुवनेश्वर से रांची पहुंचे. इसके बाद वह सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए.

रवींद्रनाथ महतो की विधायकी रहेगी बरकरार, झारखंड हाईकोर्ट ने आरोप को सिरे से किया खारिज
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:59 PM

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो के पक्ष में फैसला सुनाया. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के निर्वाचन को याचिकाकर्ता संतोष हेंब्रम ने चुनौती दी थी.

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों को दिया गया प्रशिक्षण, वरीय पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:43 PM

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची जिला में चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों को उनके वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा बलों का मतदान केंद्र पर मतदाता से व्यवहार एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियां, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बरती जाने वाली विशेष सावधानी को लेकर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) रांची, थाना प्रभारी एवं अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित थे.