न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिन मौसम बरसात का नाम तो आपने सुना ही होगा, कुछ ऐसा ही हाल झारखंड के कई जिले में चल रहा हैं. जहां बारिश के कारण रांची समेत अन्य जिलों में लोगों का हाल ठंड से बेहाल है लेकिन इसी बीच सभी झारखंड वासियों के लिए एक खुशखबरी है और वो अच्छी खबर यह है कि आज मौसम साफ रहने वाला है यानी आज लोगों को ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा और लोग दिन में धूप का आनंद ले सकेंगे. हालांकि कुछ जिलों में कोहरे का असर अभी भी जारी रहेगा.
क्या कहता है मौसम का ताजा अपडेट?
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब कमजोर हो चुका हैं. इसके कारण अब आसमान साफ रहेगा और ठंडी हवा के साथ न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती हैं. वहीं, दिन में हल्की धूप से मौसम में थोड़ी राहत मिलेगी.
कोहरे की वजह से बढ़ेगी मुश्किलें
हालांकि झारखंड के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी का सामना करना पड़ेगा. बोकारो, जामताड़ा, देवघर, साहिबगंज, धनबाद, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, पश्चिमी और पूर्वी सिंगभूम और सरायकेला-खरसावां में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. खासकर सुबह 9 बजे तक और शाम के वक्त घना कोहरा छाए रहने का अनुमान हैं.
कहां पड़ेगा सबसे ज्यादा ठंड?
अगर बात करें ठंड की तो देवघर, गिरिडीह, बोकारो, दुमका, गुमला, सिमडेगा और हजारीबाग में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही हैं. यह इलाके रात और शाम के वक्त कर्कश ठंड का सामना करेंगे. रांची में भी तापमान गिरकर 6-7 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे झारखंड वासियों को कड़ी सर्दी का सामना करना पड़ेगा.