झारखंडPosted at: अप्रैल 30, 2025 पंडरा ओपी इलाके स्थित आईटीआई मैदान में गरीबों के अनाज पर डाला जा रहा डाका, पुलिस ने दो गाड़ियों को किया जब्त
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में गरीबों के अनाज पर डाका डालने का मामला सामने आया है. पंडरा ओपी इलाके स्थित आईटीआई मैदान के समीप से यह खेल चल रहा था. इस मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और दो गाड़ियों को जब्त कर लिया. दरसल जन वितरण प्रणाली का नाम लेकर जा रही गाड़ी से अनाज की चोरी हो रही थी. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.