न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में गर्मी ने अपनी पूरी ताकत दिखाई है और मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया हैं. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा लेकिन दोपहर में कड़ी धूप ने मई महीने की गर्मी की याद दिला दी. वहीं बहरागोड़ा में तो तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रांची समेत अन्य जिलों में इस बढ़ती गर्मी से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण गर्म हवाओं का झारखंड की तरफ रुझान बढ़ा हैं. इसके अलावा पश्चिमी दिशा से भी गर्म हवाएं आ रही है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में गर्मी में बढ़ोतरी हो रही हैं. इस समय कुछ जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया हैं. ऐसे में मौसम का पूरा असर लोगों की सेहत पर भी पड़ सकता हैं.
इन जिलों में अलर्ट जारी
झारखंड के कुछ जिलों में खासतौर से गर्मी का खतरा बढ़ गया हैं. मौसम विभाग ने सरायकेला खरसावां, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में येलो अलर्ट जारी किया हैं. इन इलाकों के निवासी को दिन के समय ज्यादा बाहर न निकलने और शरीर की हाइड्रेट रखने की सलाह डी गई हैं. खासकर दोपहर के समय धूप से बचने की कोशिश करें और अधिक पानी पीते रहें. इसके अलावा ताजे फल और पेय पदार्थों का सेवन करना भी फायदेमंद रहेगा.
40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
रांची समेत अन्य जिलों में भी आज मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि दोपहर में गर्मी महसूस की जाएगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता हैं. ऐसे में बाहर निकलते समय सूरज से बचाव के लिए अच्छे से ढक कर निकलें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.
लोहरदगा में रही ठंड
गर्मी के इस मौसम में जहां अधिकांश जिले तप रहे है, वहीं लोहरदगा में तापमान अपेक्षाकृत ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अन्य जिलों से काफी कम था. वहीं बहरागोड़ा ने अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचकर सबसे गर्म जिला बनने का रिकॉर्ड बनाया.