न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के बाईपास सड़क पर अतिक्रमण हटाने आये पुलिस और स्थानीय लोगों में नोक -झोंक और बहसबाजी भी हो गई. बाईपास किनारे अतिक्रमण हटाये आये पुलिस ने लोगो को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
वहीं, अरगोड़ा सीओ की मौजूदगी में जगन्नाथपुर पुलिस ने लोगों की पिटाई कर दी. और मीडिया कर्मी से भी धक्का मुक्की की.
बता दें कि एचईसी के जमीन पर बाईपास के सामने बसी बस्ती को जमींदोज किया गया हैं. एसीसी के कहने पर अवैध रूप से रह रहे लोगों के आशियाने पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. कई मकान ऐसे जहां 60 साल से भी ज्यादा से लोग रह रहे हैं. अरगोड़ा सीओ का कहना हैं कि, यहां रह रहे लोगों को 6 महीना पहले ही नोटिस दिया गया था.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब अवैध रूप से हम रह रहे हैं तो हमें वैध रूप से बिजली पानी का कनेक्शन कैसे दिया गया है. होल्डिंग टैक्स भी वसूला जा रहा था. भरी दुपहरी में लोगों का आशियाना उजाड़ा गया हैं. आंखों के सामने आशियाना तोड़े जाने से लोगों में गुस्सा फुटा हैं.