न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मानसून (Monsoon) सुस्त पड़ गया है. इस मौसम में भी बारिश (Rain) की बड़ी कमी दर्ज की गई है. जिससे तापमान में भी इजाफा हुआ है. लोगों को उमस भरी गर्मी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार को भी अधिकांश जिलों में मौसम सामान्य रहा. आज भी राजधानी रांची (Ranchi Weather) समेत राज्य के कई हिस्सों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है.
आज, राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 12 जुलाई के बाद एक बार फिर राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश के आसार हैं. झारखंड के पलामू सहित चार जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है, इसे लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 12 और 13 जुलाई को उत्तर पूर्वी भागों में भारी बारिश की संभावना है, 12 जुलाई को धनबाद, देवघर, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा और गिरिडीह में अच्छी बारिश की संभावना है. जबकि 13 जुलाई को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग और रामगढ़ में मध्य और उत्तरी भागों में भी भारी बारिश की संभावना है. बारिश होने के साथ वज्रपात की घटनाएं होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विज्ञान ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.