न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले एक हफ्ते से झारखंड में सर्दी का प्रचंड असर देखने को मिल था, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने में भी हिचकिचा रहे थे. रांची के कांके और नेतरहाट में तापमान 2 डिग्री तक गिर चुका था और कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास पहुंच गया लेकिन अब मौसम विभाग से आई इस राहत की खबर ने झारखंडवासियों को कुछ सुकून दिया हैं.
जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल?
आज से झारखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोम के कारण हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं में कुछ कमी आई हैं. साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण राज्य में आंशिक बादल भी दिख सकते हैं. इस बदलाव से न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ठंड में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद हैं. इसके अलावा कई जिलों में 20 दिसंबर को बादल छाए रहने की आशंका जताई जा रही है यानी कहीं-कहीं जगहों में बारिश होने की संभावना हैं.
ठंड से मिलेगी राहत
बाकी दिनों के मुताबिक आज का दिन बेहतर रहने वाला हैं. सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहेगा लेकिन उसके बाद आसमान साफ होने लगेगा. दोपहर में धूप की गर्माहट से राहत मिलेगी और शाम को भी पहले की तुलना में ठंड कम रहेगा.
कांके में ओस बूंदें बदली बर्फ में
रांची के कांके में ओस की बूंदें बर्फ में बदल गई है, जो यहां आने वाले सैलानियों के लिए खास आकर्षण बन चुकी हैं. नेतरहाट और मैक्लुस्कीगंज में भी बर्फबारी का दृश्य देखने को मिल रहा हैं. हालांकि मौसम में थोड़ा आराम आ रहा है लेकिन शीतलहर के और तेज होने की संभावना जताई जा रही हैं.