न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम में करवट बदलना शुरू कर दिया है. ठंड महसूस होना शुरू हो गया है. अचानक तापमान लुढ़कने से ठंड बढ़ने लगी है. नवंबर महीने का पहला सप्ताह भी गुजर गया है, रांची में भी अब ठंड का असर तेजी से बढ़ने लगा है. अहले सुबह से ही कई इलाकों में धुंध छाने लगी है. वहीं, रात के समय तापमान में गिरने के कारण ठंडक पड़ने लगी है.
तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, हल्का कोहरा रहने की संभावना है, और बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. आज की मौसम की बात करें तो मौसम शुष्क रहेगी. आने वाले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन-चार डिग्री की गिरावट संभव है, जिससे लोगों को अच्छी खासी ठंड का एहसास होगा. इससे कंकनी बढ़ेगी, खासतौर पर रात के समय लोगों को अधिक ठंड का एहसास हो सकता है.
ये भी पढ़ें- इन तीन चीजों को कर दे त्याग, हो जाएंगे धनवान, जानें नीम करोली बाबा ने क्या त्याग करने की बात कही थी
पहाड़ों पर जल्द ही बर्फबारी की संभावनाएं
पहाड़ों पर जल्द ही बर्फबारी की संभावनाएं जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी और उत्तर पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से ठंडा हवा लेकर के मैदानी भागों में पहुंचेगीं तो मैदानी भागों में भी तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. बता दें कि 12 नवंबर से दिल्ली, यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में भी कड़ाके की ठंड दस्तक देगी. वहीं, पिछले 24 घंटों में सुबह हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड पहाड़ी इलाकों में भारी मात्रा में धुंध दर्ज की गई.