न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड ने सबको हैरान कर दिया हैं. इस सर्दी ने कश्मीर को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी हैं. मैकलुस्कीगंजमें तापमान 2 डिग्री तक गिर गया, वहीं डाल्टेनगंज में तापमान 5 डिग्री और हजारीबाग में 6 डिग्री तक पहुंच गया.
चाय की गर्म चुस्कियों और धूप में भी कनकनी हवा के चलते ठंड का असर लोगों के शरीर में महसूस हो रहा हैं. सुबह के समय रांची के कांके में तो ओस के बूंदों ने ऐसा माहौल बना दिया, जैसे यह कश्मीर हो. ठंडी हवा से ऐसा महसूस हो रहा था मानो बर्फबारी हो रही हो. आज भी मौसम में कोई राहत नहीं मिलने वाली हैं. राज्य का न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री के बीच रहेगा और विशेषकर बोकारो, पलामू, हजारीबाग, गढ़वा जैसे इलाकों में शीतलहर की स्थिति बने रहने वाली हैं. शाम के समय इन क्षेत्रों में जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना है, जिसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हवाएं झारखंड में कनकनी की ठंड लेकर आई है और अगले दो दिन तक इस ठंड से राहत की उम्मीद नहीं हैं. इसलिए लोगों को इस सर्दी से बचने के लिए और सतर्क रहने के लिए सलाह ही जा रही हैं.